24 अक्टूबर को धूमधाम से निकलेगी,श्रीरामचंद्र जी के प्राचीन मंदिर से दशहरा यात्रा।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। दशहरा यात्रा आयोजन समिति की प्रेस वार्ता एवं बैठक शाम होटल किदवई पार्क पर आयोजित की गई जिसमें सर्व समिति से श्री महेंद्र खंडेलवाल को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी ने उनका स्वागत किया जिसमें दशहरा यात्रा के कार्ड का विमोचन आयोजन समिति द्वारा किया गया। बताया कि 24 अक्टूबर को दशहरा शोभा यात्रा मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज खाती पड़ा जटपुरा लोहामंडी से प्रारंभ होगी, जिसमें लगभग 100 झांकियां होगी दशहरा अयोध्या नगरी (प्रभु श्री राम का राजतिलक) के आयोजन की जिम्मेदारी क्षमा जैन सक्सेना प्रताप नगर को दी गई है। 25 और 26 तारीख को आयोजन अष्टभुजा मंदिर दुर्गा पार्क केशव कुंज प्रताप नगर पर होगा। 26 तारीख को प्रभु श्री राम के डोले के साथ हम सभी चलेंगे। प्रभु श्री राम का डोला पारस पल्स से प्रारंभ होकर जयपुर हाउस होता हुआ अष्टभुजा मंदिर दुर्गा पार्क जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष श्री महेंद्र खंडेलवाल, राजपाल यादव, पार्षद शरद चौहान, हेमंत प्रजापति, विकात कुशवाह, तरुण सिंह,संजय अग्रवाल, रामदास कटरा, क्षमा जैन सक्सेना, टीटू पंडित, अरिहंत जैन, मोनी पारीक, रविंद्र दक्ष प्रजापति रोहित शर्मा, गौरव शर्मा,प्रीति मित्तल, सुनीता सक्सेना, रुचि अथिया, संध्या शर्मा, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे।