हेल्प आगरा के पू.डायरेक्टर नॉरमन थॉमस की स्मृति में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:21अक्टूबर, रक्तदान महादान है। एक युनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।रक्त का कोई विकल्प नहीं। यदि हम रक्तदान नहीं करेंगे तो जरुरत पड़ने पर हमें रक्त कहां से मिलेगा।इसी भावना के साथ हेल्प आगरा फार्मेसी के पूर्व डायरेक्टर नॉरमन थामस की स्मृति में हेल्प आगरा हॉस्पिटल में रक्त दान शिविर लगाया गया। 

लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में थामस जी के परिवारवालों ने सबसे पहले रक्त दान किया। थाना एम.एम.गेट के थानाध्यक्ष के.एन सिंह ने भी रक्तदान किया। कुल 36 यूनिट रक्त दान हुआ। हीमोग्लोबीन  की कमी के कारण 15 लोग रक्त दान से वंचित रह गये।

 सेंन्ट जौन्स चर्च के केयर फार इन्डिया  के अन्तर्गत संचालित स्कूली बच्चों ने रक्त दान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर रक्त दानदाताओं को प्रमाण पत्र भी भेंट किये गये।

महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि यह ब्लड, डायलिसिस के मरीजों तथा जरूरत मंदों की सेवा में उपयोग होगा।

इस मौके पर सेंन्ट जौन्स चर्च के  जिव्राएल दास,सेंन्ट मेरी चर्च प्रतापपुरा  के फादर मून लाजिरस ,हेल्प आगरा के अजय मित्तल, विशेष बंसल,नरेश जैन ,नितिन अग्रवाल, गिरधारी  लाल ,अशोक बंसल, राजेंद्र बंसल, अजय गुप्ता ,बी.एल.अग्रवाल, संतोष कुमार एवं मीडिया समन्वयक नंदकिशोर गोयल आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।