श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा नवरात्रि महोत्सव।



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:आवास विकास क्षेत्र में पहली बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया है. माँ दुर्गा के नवरात्री के नौ दिन श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी और आवास विकास भक्तमण्डल के सहयोग से आज सुबह दिनांक 15.10.23 को घट स्थापना, 51 कलश यात्रा और मुर्ति स्थापना भक्तिमय और सौहार्दपूर्ण माहौल में की गई.

इसके बाद सांयकाल माँ दुर्गा की भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुशवाह समाज विज्ञान संस्थान और विशिष्ट अतिथि पूजा सक्सेना जनसंपर्क अधिकारी डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय,आशीष दुबे द्वारा संपन्न हुई।

श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी जहाँ जानवरो-पशु पक्षियों के संग्रक्षण, बुज़ुर्गो के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर और बालिकाओं के विकास के लिए लगातार समाज को जागरूक करने के लिए विकास कार्य करती है वहीं अब उन्होंने युवाओं को सनातन परंपरा समझाने और आगे बढ़ाने के लिए 15 से 23 अक्टूबर तक आवास विकास क्षेत्र में पहली बार नवरात्री महोत्सव का आयोजन किया है. जिसमें माँ दुर्गा के नौ दिन महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त करने के लिए देवी माँ का आवाहन किया जायेगा और नारी महत्व बताया जायेगा.कार्यक्रम संयोजक डॉ मदन मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की श्री बाँके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी एवं समस्त आवास विकास भक्तमण्डल के सहयोग से प्रतिदिन कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा अर्चना की जाएगी जो की इस प्रकार है:-

15-10-2023 दिन रविवार :- घट स्थापना कलश यात्रा मुर्ति स्थापना

16-10-2023 सोमवार :- मनमोहक झांकीया

17-10-2023 मंगलवार :- भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम

18-10-2023 बुधवार :- भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम 

19-10-2023 गुरुवार :- विशाल देवी जागरण

20-10-2023 शुक्रवार :- भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम 

21-10-2023 शनिवार :- छपनभोग।

22-10-2023 रविवार :- महाआरती

23-10-2023 सोमवार :- भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम 

24-10-2023 मंगलवार :- विशाल भण्डारा.

आरती का समय :- सुबह 9 बजे और शाम 8 बजे प्रतिदिन.

स्थान :- • सेक्टर-6, डी. एफ पार्क, आवास विकास कॉलोनी,आगरा.

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

निवेदक : संयोजक डॉ मदन मोहन शर्मा एवं गब्बर राजपूत,लंकेश दीपक सारस्वत आयोजक,नकुल सारस्वत,अरुण श्रीवास्तव,दीपू चौहान, ज्वाला चरण राठौर, भगवान दास गोयल, भीकमचंद बिंदल,संतोष पांडे,कुलदीप तोमर,महेंद्र सिंह रावत,सुषुम लता सारस्वत, रानी सारस्वत,शालिनी श्रीवास्तव,प्रेमलता,पूनम राठौर,प्रियंका,आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।