राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन महाराष्ट्र टीम का रहा शानदार प्रदर्शन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा।आज भी बरकरार रहा राष्ट्रीय ( अंडर -14 बालक/बालिका वर्ग) फुटबॉल टूर्नामेंट का क्रेज। सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट -2 चार दिवसीय सी०आई०एस०सी०ई० राष्ट्रीय (अंडर-14 बालक/बालिका वर्ग)

फुटबॉल टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है।  इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन विद्यालय प्रांगण में कुल दस मैच खेले गए। सभी मैच दो पालियों में खेले गए ।

इस चार दिवसीय राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड भारतीय नेता , हिंदी सिनेमा और बंगाली सिनेमा के नायक दिब्येन्दु  भट्टाचार्य , श्रीमती सीमा सपरू  (प्रधानाचार्य हेरिटेज स्कूल कलकत्ता) एवं विद्यालय के माननीय प्रधानाचार्य आशीष पॉल हबिल विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।

अपने क्षेत्र की टीमों को सपोर्ट करने के लिए सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2 का मैदान दर्शकों से भरा रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल ने टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को इस खेल में आगे बढ़ाने का एक माध्यम है।

इस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल  टूर्नामेंट के दूसरे दिन टूर्नामेंट के शुभारंभ में पहली पाली के अंतर्गत (अंडर -14 बालिका वर्ग ) तमिलनाडु एवं नॉर्थ इंडिया के मध्य पहला मैच खेला गया। जिसमें नॉर्थ इंडिया 5-1 से विजयी रहा। 

दूसरा मैच अंडर-14 बालक वर्ग का उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया।  यह टूर्नामेंट बडा ही रोमांचक रहा। जिसमें उड़िसा ने 7-1 से विजय हासिल की । तीसरा मैच (अंडर -14 बालक वर्ग ) तमिलनाडु और ए०पी० तेलंगाना के मध्य खेला गया जिसमें तमिलनाडु 4-0 से विजयी रहा । चौथा मैच (बालक वर्ग ) का यू०पी०& यू०के० और केरला के बीच हुआ जिसमें केरला 6-0से जीता । पाँचवा मैच (बालिका वर्ग ) महाराष्ट्र और यू०पी० & यू०के ० के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ने 10-0 से अपना परचम लहराया ।/ इस मैच के दौरान महाराष्ट्र टीम की नोरा भट्टाचार्या का प्रदर्शन  शानदार रहा।

छठवां मैच (अंडर-14 बालक वर्ग ) नॉर्थ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें नॉर्थ इंडिया ने मध्य प्रदेश के 4-0 से हराया । सातवाँ मैच (बालक वर्ग ) यू ०ए०ई० और तमिलनाडु के बीच खेला गया । जिसमें तमिलनाडू 2-0  से जीता । आठवाँ मैच (बालक वर्ग ) नॉर्थवेस्ट और छत्तीसगढ़ के बीच हुआ । जिसमें नॉर्थवेस्ट 2-1 से जीता। नवाँ मैच (बालिका वर्ग ) तमिलनाडु और ए०पी० तेलंगाना के मध्य खेला गया । दसवाँ मैच यू०ए०ई० और नॉर्थवेस्ट के बीच हुआ।

सभी मैचों के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन स्तुति योग्य रहा।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो बालक वर्ग और दो बालिका वर्ग के कुल चार सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। सभी मैचों के दौरान पी०टी०आई० संजीव कपूर , कौशलेन्द्र चौहान , प्रमोद भंडारी और निशा नेगी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।