गुरुद्वारा माईथान की गली की खराब स्थिति पर रोष

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे 21 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारी के सन्दर्भ मे ए डी एम सिटी अनूप कुमार एवम अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव के नेतृत्व नगर कीर्तन मार्ग का भ्रमण किया और कराए जाने कार्य की जानकारी ली।

श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह ने गुरूद्वारे वाली गली की ओर ध्यान इंगित करते हुए कहा कि गली का निर्माण अभी शुरू हुआ नही है और मैन हाल धस गया है,जबकि 17 तारीख को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व जिसमे पूरे आगरा की संगत पहुंचेगी,उसको पूर्ण कराने के लिए कहा।

ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने गुरूद्वारे पर हाई मास्ट लगवाने की मांग की।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने रकाबगंज थाने के बाहर स्थित डलाब घर,मार्ग में झूलती तारे,पूरे मार्ग मे पेंच वर्क की ओर ध्यान इंगित किया।

चेयरमैन परमात्मा सिंह ने ए सी पी कोतवाली से कोतवाली क्षेत्र के निवासियों की शांति कमेटी की बैठक के लिए कहा जिस पर 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे थाना कोतवाली का समय नियत हुआ।

भ्रमण मे ए सी पी कोतवाली सुकन्या शर्मा,पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, सह नगर आयुक्त अश्वनी कुमार,टोरेंट से प्रेम चंद श्रीवास्तव,मनोरंजन विभाग से सैनी जी के अतिरिक्त पाली सेठी, गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल,राजेंद्र पाल सिंह मिठ्ठू,अमरजीत सिंह सेठी,मनमोहन सिंह,प्रवीण अरोरा,सुरेंद्र चावला,वीरेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।