हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एयरफोर्स स्टेशन मे आयोजित किया गया।
सेंट एंड्रयूज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स सक्षम मित्तल एवं गर्व मित्तल को क्रमशः कैंप का जेडी बेस्ट कैडेट एवं ट्रूप का जेडी बेस्ट कैडेट चयनित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें लिखित परीक्षा,एक्टेंपोर परीक्षा एवं साक्षात्कार में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के बाद दिया गया।
विद्यालय में दोनों कैडेट्स का स्वागत करते हुए सीएमडी डॉक्टर गिरधर शर्मा ने कहा कि एनसीसी एक सेकेंडरी डिफेंस लाइन है और इसमें जो ट्रेनिंग कर लेता है उसमें ऑफिसर की क्वालिटी डेवलप हो जाती है,एवं एनसीसी की यह ट्रेनिंग उन्हें एनडीए में ले जाने में बहुत सहायक सिद्ध होगी,कैडेट्स की इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाइयां एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
इस अवसर पर अंशु सिंह प्राचार्य अभिषेक क्रिस्टी उपप्राचार्य, एनसीसी ऑफिसर आलोक वैष्णव एवं विकास गोयल,पुष्पेंद्र यादव, वीरेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।