हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा :माधव कुंज,प्रताप नगर निवासी राकेश गोयल (71) के नेत्रदान किए जाने से दो नेत्रहीनों के जीवन में उजाला होगा।गत सोमवार को उनका निधन हो जाने पर उनके परिवारजनों ने हेल्प आगरा के विजय बंसल को नेत्रदान प्रकिया पूरी कराने की सूचना दी।
सूचना पर एस. एन.हॉस्पिटल की नेत्र विभागाध्यक्ष डाक्टर स्निग्धा सेन व नेत्र बैक प्रभारी डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में प्रकिया पूरी हुई। टीम में ग्रीफ काउंसिलर दीपक शर्मा, डाक्टर अर्पित,डाक्टर बिशाल तथा डाक्टर अनिल शामिल रहे।संस्था के नेत्रदान प्रभारी विजय बंसल,सह प्रभारी गिरधारी लाल भाग्यतानी ने नेत्रदान के लिए 9319111000 पर संपर्क करने की अपील की है। सूत्र- नंदकिशोर गोयल मीडिया प्रभारी मो.9359921057