शहीद दिवस पर सूना रहा शहीद स्मारक : मनीष अग्रवाल,पू.अध्यक्ष'नेशनल चैम्बर'

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। 23 मार्च,शनिवार को शहीद दिवस था। आजादी के परवानों को समर्पित इस खास दिवस पर संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक सूना रहा। अफसोस इस बात का था कि शहीदों की प्रतिमाओं को एक माला भी नहीं पहनाई गई थी। उंगलियों पर गिनने लायक लोग वाचनालय में थे। शायद उनकी गोष्ठी चल रही थी। राजनेता,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि नजर नहीं आए।

 उनका स्मरण करते हुए चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं कृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु, लाला लाजपत राय सहित अन्य की प्रतिमाओं के पास पहुंचने वाले लोग ही नहीं थे। यह शहर के लिए चिंता का विषय है।

 यह वही शहीद स्मारक है जहां दिन भर चहल पहल रहती है,लेकिन खास दिन पर लोग होली मिलन समारोहों में व्यस्त रहे। शहीदों की कुर्बानी भूल गए। मनीष जी के अनुसार यह स्थल साल में कम से कम एक दिन तो गुलजार रहे। इसके लिए सरकारी विभागों की तरफ से प्रयास किए जा सकते हैं। यही नहीं प्रत्येक प्रतिमा पर क्रांतिकारी के व्यक्तित्व और कृतित्व का संक्षिप्त ब्योरा भी अंकित होना चाहिए।

जय हिन्द...🚩