हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: रमजान उल मुबारक के 21वे रोज़े का एहतमाम अस्ताना आलिया कादरिया, मेवा कटरा पर किया गया । रोज़े इफ्तार में देश में आपसी सद्भाव भाईचारा और सौहार्द कायम रहने के लिए दुआ की गई ।
इस अवसर पर सभी धर्म के नागरिकों ने रोज़ा इफ्तार में भाग लिया। सज्जादानशीन सैयद सलमान अहमद शाह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख लोगों में सैयद इरफान अहमद सलीम , मौलाना उज़ैर आलम,प्रिंस रहीस उद्दीन, समी आगाई ,सैयद अशफाक अहमद ,सैयद मैराज अली ,डाॅ. लताफतअली खान ,रामबाबू हरित,पंडित नवीन चंद्र शर्मा, रवि अरोड़ा ,कर्नल जी एम खान, डॉ सिराज कुरैशी, सैयद मुजाहिद हाशमी ,रईस मिया सज्जादानशीन फतेहपुर सीकरी,अशफ़ाक सैफी,गुलाम मोहम्मद, इकबाल पच्चेकार, विजय कुमार जैन,सय्यद मोहतशिम अली, सय्यद असू अहमद,फैसल रईस,मोहित भारती,असलम सैफी, जमील भाई, आमिर भाई, मुबीन मिया,बाबा लाल शाह कादरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।