ने.चैम्बर:पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रशासनिक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण गोयल वित्त एवं - कार्यक्रम समिति के बने अध्यक्ष



कोर कमेटी के चेयरमैन बने पूर्व अध्यक्ष प्रेम सागर अग्रवाल

तीन सदस्यों का कार्यकारिणी में हुआ अनुमेलन

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 5 अप्रैल,चैम्बर भवन में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। 

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर के संविधान के नियमानुसार प्रत्येक वर्ष 2 समितियों - 1. सदस्यता एवं प्रशासन समिति व 2. वित्त एवं कार्यक्रम समिति का गठन किया जाता है। ये दोनों समितियां चैम्बर की गतिविधियों हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण समितियां हैं।

इस वर्ष सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति के चेयरमैन के नाम पर पूर्व अध्यक्ष मनीष  अग्रवाल के नाम पर तथा वित्त एवं कार्यक्रम समिति के चेयरमैन हेतु पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल के नाम पर सदन द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई। अध्यक्ष  ने उन्हें बधाइयाँ प्रेषित करते हुए क्रमानुसार उक्त समितियों के चेयरमैन घोषित  किए गये।

पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि प्रबंध समिति द्वारा दी गई इस बड़ी जिम्मेदारी का निवर्हन करने में वे भरसक प्रयास करेंगे। इसी प्रकार पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जी द्वारा आश्वस्त किया कि सदन द्वारा उन्हें  चैम्बर की एक बड़ी जिम्मेदारी - वित्त एवं कार्यक्रम समिति की सौंपी गई है जिसका निवर्हन वह हर संभव चैम्बर के हित में करने का भरसक प्रयास करेंगे।

वरिष्ठता क्रम में वर्ष 2024 - 25 की चैम्बर की सर्वोच्च समिति - कोर कमिटी के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष प्रेम सागर अग्रवाल बने हैं।  

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने सभी समितियों के चेयरमैन महोदयों को बधाइयाँ प्रेषित की और प्रशासनिक एवं वित्त समिति के दोनों चेयरमैन महोदयों से निवेदन किया कि वह अपनी समितियों का पूर्ण गठन शीघ्र कर चैम्बर की गतिविधियों को आगे बढ़ायें। ज्ञातव्य हो कि इन दोनों समितियों में चारों वर्तमान पदाधािकारी एवं 4 - 4 अन्य सदस्य होते हैं (इस प्रकार प्रत्येक समिति में कुल 9 सदस्य होते हैं)  जिनमें उपरोक्त चेयरमैन के अतिरिक्त दोनों समितियों में दो-दो पूर्व अध्यक्ष एवं दो-दो निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य होंगे । दोनों समितियों में अलग अलग एक एक पूर्व अध्यक्ष को-चेयरमैन  बनाया जायेगा।  

चैम्बर के नियमानुसार 3 सदस्यों का अनुमेलन किया गया,जिसमें राजेश अग्रवाल को विदेश व्यापार सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी। अन्य 2 सदस्य निवर्तमान उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा निवर्तमान कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल जी को अनुमेलित किया गया।  इस तरह 28 निर्वाचित सदस्यों के 3 अनुमेलित सदस्यों को मिलकर वर्ष 2024- 25 के लिए पूर्ण कार्यकारिणी का गठन हुआ। अध्यक्ष ने सभी को बधाइयां प्रेषित की।