− कॉरिडोर निर्माण ने पकड़ी गति,गलियों का चौड़ी करण होने से सावन में भक्तों को होगी सुविधा
− कॉरिडोर निर्माण में सहयोग के लिए मेयर हेमलता दिवाकर का किया सम्मान
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। आषाढ़ मास के अंतिम प्रदोष व्रत के अवसर पर श्रीमनः कामेश्वर मंदिर में भव्य फूलबंगला सजाया गया,साथ ही भक्तों ने छप्पन भाेग के मध्य बाबा के दर्शन का आनंद लिया।
शुक्रवार को श्रीमनःकामेश्वर मंदिर में भक्तों का रेला उमड़ा। प्रदोष व्रत के अवसर पर मंदिर में भाेले बाबा के भव्य फूल बंगला एवं छप्पन भोग के दर्शन हुए। अनिल अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल द्वारा बाबा की सुस्वाद प्रसादी की व्यवस्था मंदिर परिसर में की गयी।
मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर थीं। मंदिर महंत योगेश पुरी एवं मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने श्रीमनःकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर निर्माण में विशेष सहयोग के लिए मेयर का आभार व्यक्त कर सम्मान किया। मेयर ने कॉरिडोर निर्माण का अनौपचारिक निरीक्षण कर दीवारों पर पेंटिंग,टाइल्स,शाैचालय निर्माण कार्य को भी देखा।
इस अवसर पर कैलाश महादेव मंदिर के महंत निर्मल गिरि, समाजसेवी बंटी ग्राेवर, दीपक अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
फोटो,कैप्शनः श्रीमनः कामेश्वर मंदिर में मेयर हेमलता दिवाकर का सम्मान करते महंत योगेश पुरी,प्रशासक हरिहर पुरी,महंत निर्मल गिरि ,समाजसेवी बंटी ग्रोवर आदि।