आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने केंद्रीय वित्त मंत्री को आगामी बजट के लिए,सुझाव हेतु लिखा पत्र



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को एक पत्र लिखकर आगामी बजट 2024-25 के लिए कुछ निम्न सुझाव प्रेषित किए हैं,जो जनहित में अति महत्वपूर्ण हैं।

1- चीन से माल का अवैध तरीके से आना :

चीन से अवैध तरीके से माल आ रहा है, इसलिए सरकार को ऐसे नियम सख्ती से लागू करने होंगे ताकि चीन से अवैध तरीके से माल का आना बंद हो और भारतीय लघु उद्योगों की स्थिति सुधर सके। एमएसएमई के लिए सरकारे भी चिंतित रहती हैं,तो चीनी माल बिना रोक-टोक के क्यों आ रहा है? इस पर रोक लगनी चाहिए ताकि यहां उत्पादन और रोजगार बढे और सरकार का"मेक इन इंडिया"का उद्देश्य पूरा हो सके।

2- पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी :

पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने हेतु संगठन ने कहा है कि जीएसटी में अत्यधिक वृद्धि हो चुकी है। अतः अब पेट्रोल,डीजल एवं पेट्रोलिंयम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में आना अति आवश्यक है ताकि जीएसटी इनपुट का लाभ उद्योगों को मिल सके जिससे उत्पादन लागत कम हो सके तथा हमारे देश की कंपनियां विदेशी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर सके।

3- जीएसटी की दरें की जाएं कम :

 सिर्फ विलासिता की वस्तुओं पर 28% जीएसटी दर लगाई जानी चाहिए अन्य घरेलू व जरूरत के समान पर जीएसटी दरे घटाई जानी अति आवश्यक है तथा छोटे व लघु उद्योग स्थापित करने को बढ़ावा देने के लिए 3 साल तक टैक्स जमा करने पर सब्सिडी दिए जाने का भी प्रावधान किया जाना चाहिए तथा विभागों से एनओसी देने की प्रक्रिया सरल बनानी चाहिए जिससे कि छोटे व लघु उद्योग वाले व्यापारियों को परेशानियों से न जूझना पड़े जिससे व्यापारी छोटे उद्योग लगाने की ओर अग्रसर हो सके।

4- 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों को पेंशन की व्यवस्था : 

 संगठन ने कहा है कि 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों के लिए वर्तमान में पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है। पूरी जिंदगी व्यापारी व्यापार करके सरकार को ईमानदारी से टैक्स अदा करता है टैक्स जमा करने के अनुपात में 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों के लिए पेंशन व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। पेंशन लागू होने से नये व्यापारियों को अधिक से अधिक टैक्स जमा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा,क्योंकि उन्हें भविष्य की चिंता रहेगी और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

5- रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को छूट :

 पूर्व में रेल यात्रा करने पर सीनियर सिटीजन को किराए में लगभग 30 से 40% छूट दी जाती थी जो की कोरोना काल में समाप्त कर दी गई है। सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा करने पर किराए में पूर्व की भांति थ्री ए. सी. व स्लीपर क्लास में छूट दिए जाने का प्रावधान पुनः लागू किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें मध्यम श्रेणी के यात्री यात्रा करते हैं।

6- सर्विस टैक्स को 18% प्रतिशत से कम किया जाए : 

इस विषय पर संगठन का कहना है कि सर्विस टैक्स जो वर्तमान में 18% है, उसको घटाकर कम किया जाना चाहिए, क्योंकि कोई भी वस्तु अगर हम खरीदते हैं तो उस पर जीएसटी एक ही बार लगती है,लेकिन सर्विस टैक्स बार-बार लगता है। संगठन ने कहा है कि पूर्व में भी कभी भी 18% सर्विस टैक्स नहीं रहा है,अगर सर्विस टैक्स कम होगा तो सरकार को भी शत प्रतिशत रेवेन्यू मिलेगा व व्यापारी भी अपना व्यापार सुचारू रूप से चला सकेंगे। सभी देशवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

7- देश के सभी टोल टैक्स समाप्त किए जाएं : 

 संगठन के व्यापारी नेताओं ने यह भी मांग की है कि आज देश के सभी राजमार्गों पर टोल टैक्सों का बुरी तरह से मकड़जाल फैलता जा रहा है, इससे सरकार या प्राइवेट ठेकेदारों को राजस्व प्राप्त होता है। इस कारण टोल टैक्सों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइने लग जाती है तथा यात्रियों को टोल टैक्स जमा करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिसमें काफी फ्यूल/पेट्रोल बर्बाद हो जाता है, तथा इससे बहुमूल्य समय की भी बर्बादी होती है,साथ ही गंतव्य स्थान तक पहुंचने में भी देरी होती है। इससे आम नागरिक को आर्थिक नुकसान भी होता है तथा बिना वजह मानसिक तनाव भी पैदा होता है। देश के सभी टोल टेक्स समाप्त किए जाने अति आवश्यक हैं। पूर्व में भी सरकारों में टोल टैक्स समाप्त करने का वादा जनता से किया था, अतः सरकारी वायदे के अनुसार टोल टेक्सो को समाप्त करना अति आवश्यक है, जबकि उपभोक्ता द्वारा पूर्व में ही टैक्स जमा कर दिया जाता है, फिर टोल टैक्स की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए, उसके बावजूद भी अगर सरकार को राजस्व में  हानि होती है तो वह कुछ प्रतिशत व्हीकल रोड टैक्स में वृद्धि कर सकती है।

मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल,त्रिलोक चंद शर्मा, चरणजीत थापर, अरविंद बंसल एडवोकेट,राजकुमार अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, श्रीमती नीतू अग्रवाल, सरिता गौतम, राकेश नारंग,  प्रकाश अग्रवाल, सुरेंद्र आहूजा,अखिल बंसल,राजेश गोयल, मुन्नालाल गुप्ता, उमाकांत अग्रवाल, चरणजीत टिम्मा, गुरदयाल सिंह बेदी, हरपाल सिंह, गजेंद्र जैन मनोज जैन सुशील यादव नरेश जैन, जोगिंदर लूथरा, गोपाल दास अग्रवाल, दर्शन सिंह सिकरवार, संजय अग्रवाल, संजय कुंडलानी, सलीम जब्बार,सुरेश चंद्र गर्ग, विनीत कुमार शर्मा, सौरभ अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, संजीव जैन, राहुल गुप्ता, राजीव कुमार जैन, रितेश जैन, राहुल अग्रवाल, दर्शन थवानी, डॉ.धीरज मोहन सिंघल, केपी सिंह, मेघराज लड़कानी,जतिन मदान,दिलीप अग्रवाल,राजेंद्र मोदी आदि प्रमुख हैं।