मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का : एसकेएफआई



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

बुलंदशहर। देश की प्रतिष्ठित संस्था ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसकेएफआई) की स्थानीय इकाई ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया,जिसमें युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।जिला अस्पताल के डॉक्टर सुधांशु मित्तल नौ सहकर्मियों के साथ सुबह से दोपहर तीन बजे तक,लगातार मुस्तैद रहे। 

संस्था के जिला संयोजक संजीव भारद्वाज,जिला संरक्षक अमित शर्मा एवं जिलाध्यक्ष अनिल सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ हुआ,साथ ही लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया, “रक्तदान एक अंजान से खून का रिश्ता बना देता है,मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का!”

राज्य रक्त आधान परिषद बुलंदशहर ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया और इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रशंस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। 

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल सक्सेना एडवोकेट ने एसकेएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन की सराहना करते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देश पर पूरी टीम सामाजिक विकास में लगी हुई है। आगे भी हम सभी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।

संरक्षक अमित शर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति आज भी लोगों में भ्रांति है कि खून देने से कमजोरी आती है, पर यह गलत है। हम तो कहते हैं कि मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का,ये लाजबाव तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया इस तरह के रक्तदान शिविर आगे भी आयोजित करती रहेगी,ताकि अस्पताल में इलाजरत जरुरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।

खुर्जा स्थित अलीगढ़ चुंगी के पास प्राचीन शिव मंदिर चित्रगुप्त सभा हाल में आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोग रक्तदान करते रहे। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। 

शिविर संचालन में भावेश सक्सेना,सर्वेश सक्सेना, मदन लाल,मोहित कौशिक, चंद्रभान, प्रतीक सक्सेना, अमन सक्सेना,दीपांशु दीक्षित, अनिल कुमार, पार्थ गुप्ता, दुष्यन्त सिंह, नवीन अरोरा, सुमित शर्मा, हर्षित अग्रवाल, अविनाश सक्सेना, गरिमा शर्मा, शिखा शर्मा, नेहा अरोरा आदि का मुख्य रूप से योगदान रहा। जिला अस्पताल के डॉ.सुधांशु मित्तल और उनकी टीम से जुड़े अमित कुमार शर्मा, मो. शाहिद, संतोष नाविक, हरेन्दर कुमार, इमरान खान, मंजू कुमारी, योगेश सिंह और अरमान अली के सहयोग के लिए संस्था ने आभार जताया।