हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा डॉ.एन.एल.पटनी डायलिसिस सेंटर, खंदारी आगरा पर आज बुधवार को गुर्दा हाइपरटेंशन एवं किडनी से संबंधित रोगों का निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
शिविर बहुत सफल रहा। 23 मरीजों ने परामर्श लिया।डॉ. वर्तुल गुप्ता (डी .एम. नेफ्रोलॉजी) ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।
उन्होनें बताया कि डायबिटीज, गलत खानपान,तनाव,शारीरिक परिश्रम न करने के कारण किडनी से सम्बंधित रोग बढ़ रहे है। 50-60 की उम्र के स्वस्थ लोगों को भी साल में एक बार अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए। आगरा के अलावा आसपास के गांवों से भी मरीज आये। प्रकल्प प्रभारी अजय गोयल ने बताया कि इस प्रकार का शिविर महीने के आखिरी बुधवार को हर माह आयोजित किया जाता है। आज 18 वां शिविर था।मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल व डायलिसिस टैकनीशियन चन्दर का सहयोग रहा।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।