हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : बजरंग मेला समिति आगरा के तत्वाधान में बेलनगंज,फाटक सूरजभान में 74 वाँ,हरियाली तीज मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है।
मेले का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति उपाध्याय के द्वारा राधा स्वरुप बालिका को झूला झूलाकर किया गया गया।
रात्रि 10:30 बजे मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल द्वारा किया गया। इस पर्व पर समिति क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है,बड़ी संख्या में पुरुष-महिलाएं बच्चों सहित मेले का आनंद ले रहे हैं।
इस अवसर पर पार्षद अनुराग चतुर्वेदी,पूर्व पार्षद दीपक खरे,आगरा मंडल व्यापार संगठन से रिंकू अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,नीतू अग्रवाल एवं समाजसेवी दीपक ढल,मोनू जैन,अनुज अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,प्रताप नारायण गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट- असलम सलीमी।