जनपद में 32,359 समूह सदस्यों क़ो बनाया जाएगा लखपति दीदी,बरौली अहीर एवं बिचपुरी की 25-25 लखपति दीदीयों क़ो सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा:विकास भवन सभाकक्ष में मुख्य अतिथि डा.मंजू भदौरिया,जिला पंचायत अध्यक्ष,आगरा की गरिमामयी उपस्थित में लखपति दीदी सम्मान समारोह एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बरौली अहीर एवं बिचपुरी से (25-25) कुल 50 लखपति दीदीयों (समूह सदस्यों) क़ो सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त एन आर एल एम ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी योजना "लखपति महिला" के अन्तर्गत भारत के ग्रामीण क्षेत्र में 3 करोड़ महिलाओं क़ो लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जिसमें जनपद आगरा में 32,359 समूह सदस्यों क़ो लखपति दीदी बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जनपद में 29,432 संभावित लखपति दीदीयों का पोर्टल पर Identification कर लिया गया है। प्रथम 100 दिवस की कार्य-योजना अन्तर्गत जनपद में 3160 दीदियों क़ो लखपति महिला बनाया जाना था। जिनकी एप्प पर प्रोफ़ाइलिंग कर सूचना संकलित की जा रही हैं। इन्ही 3160 समूह सदस्यों एवं इनकी एप्प पर सूचना भरने वाली लखपति CRP क़ो जिले/ब्लॉक/CLF पर आयोजित होने वाले मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है।
रिपोर्ट - असलम सलीमी।