हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कुवैत का आधिकारिक दौरा किया और वहां के क्राउन प्रिंस तथा प्रधानमंत्री के साथ भारत-कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान जयशंकर ने कहा भारत और कुवैत की सदियों पुरानी मित्रता है और हमारा सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। हमारे सहयोग के संबंध में क्राउन प्रिंस ने जो बातें कही हैं, वे स्वागत योग्य हैं। उनसे हमारा सहयोग नए स्तर पर पहुंचेगा।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री ने क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह और प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके मार्गदर्शन के लिए कुवैत के नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
जयशंकर ने कुवैत के अपने समकक्ष के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ गर्मजोशी भरी और उत्पादक बैठक हुई। राजनीतिक, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और कनेक्टिविटी को कवर करने वाली हमारी व्यापक साझेदारी का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्र में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे दीर्घकालिक संबंध और मजबूत होंगे।
मंत्रालय ने कहा जयशंकर ने कुवैत में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न पेशेवर और सामुदायिक संघों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। कुवैत में विशाल और जीवंत भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच एक जीवंत सेतु बना हुआ है। यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करने और आगामी आदान-प्रदान और ठोस परिणामों के लिए रूपरेखा तैयार करने में सहायक रही।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)