बारावफात : जुलूसे मुहम्मदी



गुनाह गार हैं फिर भी हम गुलामे रसूल।

दिलो पें आज भी लिखा हुआ है नामे रसूल।

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा :: 16 सितम्बर,चाँद की 12 ता० रबी- उल- अव्वल 1446 हि० 2024 दिन सोमवार 3 बजे बेगम डियोढी टीला पाय चौकी से एक जुलूस बडी़ शानो शौकत के साथ निकाला गया जो पाय चौकी से सेव का बाजार ,फुलट्टी, गुड़ की मन्डी ,व सिन्धी बाज़ार फुव्वारा चौक होता हुआ जामा मस्जिद पहुंचा जिसमें शहर के हजारो अकीदत मन्दों ने जूलूस में शामिल होकर अपनी अकीदत व खुशी का इजहार किया । 

दुसरा जुलूस नई बस्ती से निकला यह भी फुव्वारा होता हुआ जामा मस्जिद पहुंचा ।  इस जुलूस के पीछे शहर के केई इलाकों से जुलूस फुव्वारा पहुंचे जहाँ इन सभी का इस्तकबाल व हार फूल पहनाकर इज्जत अफ़ज़ाई फरमाई। फुव्वारा पर एक मंच बनाया गया था जहाँ पर शहर के मौजि़ज़ लोगों का सम्मान किया गया । श्री शमीम शाह पूर्व पार्षद का साफा बांध कर गुलपोशी से नवाजा। इस मौके पर इरफान सलीम, हाजी बुन्दन मिंया,समी आगाई ,इस्लाम आगाई एड०आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।