बोया पेड़ आम का फिर बबूल काहे को होय
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 'पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं। इससे हवा साफ होती है। पेड़ लगाने से हमें अच्छे-अच्छे फल भी मिलते हैं।' पौधारोपण करते समय नन्हे से ईशान गुप्ता की तोतली भाषा में पेड़ लगाने का महत्व सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग हंस पड़े।
अवसर था गुरुदीपिका योगक्षेम फाउंडेशन द्वारा फलदार वृक्षारोपण अभियान का। इस अवसर पर नगर वन, बाईंपुर रेंज,बूढ़ी का नगला,दयालबाग में वृहद पौधारोपण हुआ,जिसमें फाउंडेशन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
फाउंडेशन के निदेशक रवि शर्मा ने कहा 'ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की द्वितीय समाराधना के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा यह फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि सभी लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में फलदार वृक्ष लगाएँ। शास्त्रों में पितरों की सद्गति के लिए विभिन्न फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाने का उल्लेख है।
इसी क्रम में स्वर्गीय गोपाल दास शर्मा जी की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पुत्रवधू डॉ.दीपिका उपाध्याय द्वारा आम,अमरूद,करौंदा,जामुन आदि के वृक्ष लगावाए गए।
इस अवसर पर ओपी शर्मा,वीर किशोर गुप्ता, बहोरन लाल गौतम,नीलम गुप्ता, विनीता गौतम,अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सभी लोगों द्वारा वन क्षेत्र में न केवल पौधारोपण किया गया बल्कि वहां उगी खरपतवार को हटाकर वन क्षेत्र को साफ सुथरा किया गया।
फाउंडेशन की निदेशक वारिजा चतुर्वेदी ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया तथा अधिक से अधिक फलदार वृक्ष रोपने की अपील की।