हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को एक पत्र लिखकर पुराने शहर में जर्जर भवनों के बाबत एक पत्र लिखा है।
पत्र में संगठन ने माँग की है कि इसी माह उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बरात निकलने वाली है। काफी संख्या में शहर व देहात के लोग राम बरात को देखने के लिए आते हैं। वे जर्जर भवनों पर बैठकर राम बारात देखते हैं, जिससे जर्जर भवनों के गिरने की संभावना और बढ़ जाती है। अतः उनके भवन स्वामियों से मिलकर इन भवनों की स्वेच्छा से मरम्मत कराई जाए या निर्माण के लिए स्वीकृति देने के लिए भवन स्वामियों को विभागों के चक्कर न लगवाये जाएं। जिन भवन स्वामियों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है उनको चिन्हित कर सरकार गिरासू बिल्डिंगों की मरम्मत कराये तथा जर्जर भवनों को चिन्हित कर जनहित में उनकी लिस्ट समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये तथा इन भावनो पर राम बरात निकलने पर विशेष निगरानी रखी जाए,जिससे हादसों को रोका जा सके।
इसके अलावा संगठन ने अपने पत्र में राम बरात से पूर्व राम बरात मार्ग को दुरुस्त कराए जाने की भी मांग की है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि राम बरात मार्ग पर बिजली एवं केबिल आदि के तार लटक रहे हैं,उनको दुरुस्त कराया जाए तथा गड्डो को भरवारा जाए। सीवर व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाए एवं राम बरात मार्ग पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाए,जिससे कि पूरे मार्ग पर प्रकाश हो सके। शहर में घूम रहा है आवारा पशुओं जैसे-गाय-सांड, कुत्ते,बंदर आदि की भी धर पकड़ कराई जाए।
मांग करने वालों में संगठन की सर्वश्री पवन बंसल त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर,अरविंद बंसल, रिंकू अग्रवाल, प्रदीप लूथरा,राजकुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, डीके जैन, अनिल बंसल, राहुल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, सुरेंद्र आहूजा, मुन्ना लाल गुप्ता, दिलीप खंडेलवाल, दर्शन थवानी, प्रकाश थवानी, के.के. गर्ग, विनीत मदन, पवन कुमार गुप्ता, श्रीमती सरिता गौतम, नीतू अग्रवाल, आनंद कुमार, नवीन कुमार आदि प्रमुख हैं।