हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: पंचतारा होटल में लायंस क्लब आगरा आकाश द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा शील्ड देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि मनीष अग्रवाल समाज सेवा में काफी सालों से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।आगरा आकाश में 28 सालों से वे सेवाएं दे रहे हैं और वे अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आगरा की उद्योग एवं व्यापार की सर्वोच्च संस्था नेशनल चैंबर द्वारा उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाना उनकी व्यापार और उद्योग जगत में उनकी सक्रियता का इनाम है।वे 8 वर्षों से श्रीकृष्ण लीला के अध्यक्ष पद को भी संभाल रहे हैं। उद्योग,समाजसेवा,लयानिस्म,धार्मिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभाना बहुत बड़ी बात है।
इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्वाति माथुर,वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1 संजीव तोमर,विडीजी 2 लायन आर.एन. वर्मा,एस.पी.सरीन,अजय भार्गव,केशव गुप्ता,अध्यक्ष संजीव गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मनीष अग्रवाल को नेशनल चैम्बर के द्वारा लाइफ़ टाइम एचीवमेंट एवार्ड मिलने पर,आईएमए के पू.अध्यक्ष डॉ.हरेन्द्र गुप्ता एवं डॉ.संजीव नेहरू ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सम्मानित किया।