हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा: कबीर नगर,दयालबाग निवासी हरिश्चंद्र कुलश्रेष्ठ का शनिवार को निधन हो गया था। निधन हो जाने पर उनके पुत्र अमित कुलश्रेष्ठ ने हेल्प आगरा से नेत्रदान के लिए सम्पर्क किया।
सूचना पर एस.एन.की नेत्र आई बैक इंचार्ज डा.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में डाक्टरों की टीम व ग्रीफ लकाउंसिलर दीपक शर्मा ने नेत्रदान प्रक्रिया पूरी कराई। इससे प्राप्त काॅर्निया से दो अंधकारमय जिन्दगियों में उजाला होगा।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,सचिव गौतम सेठ,नीलम पलतानी,रूचि कुलश्रेष्ठ,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने औरों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है।