हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र लिखकर आगरा नगर निगम द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिए 32 नए कारोबारों जैसे-होटल,रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम,प्रसूति ग्रह, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी, एक्सप्रेस सेंटर, डेंटल क्लिनिक, निजी क्लीनिक,देसी विदेशी शराब का ठेका, बार और बीयर की दुकान,मॉडल वाइन शॉप, पेट्रोल पंप, केबल टीवी, आर्किटेक्ट,कंसलटेंट विधि चार्टर्ड अकाउंटेंट, फाइनेंस कंपनी, चिट फंड, इंश्योरेंस कंपनी, मोटर वाहन एजेंसी, स्कूटर एजेंसी, मसाला, पान मसाला कारखाने, डेरी फार्म, टेंट हाउस, फैक्टरीज एवं कोल्ड ड्रिंक सोडा वाटर बेचने वाले,जूता बनाने के कारखाने, मार्बल, टाइल्स, सैनिटरी, हार्डवेयर की दुकान, बकेरीज़,पेठा बनाने के कारखाने, कैटरिंग की दुकान,कुकिंग गैस एजेंसी, ज्वेलर्स की दुकान और विज्ञापन एजेंसी आदि पर ट्रेड लाइसेंस के दायरे में लाने का जो प्रस्ताव पास किया है,संगठन ने उसका विरोध किया है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि नगर निगम द्वारा पहले से ही व्यापारिक भवनों पर अधिक दर से 'भवन कर' लिया जा रहा है अब 'भवन कर' के अतिरिक्त कर लगाना अनुचित है,यह व्यापारियों का उत्पीड़न है।
संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस प्रकार व्यापारियों पर अतिरिक्त कर ना लगाया जाए,क्योंकि पहले से ही व्यापारियों पर तरह-तरह के करो का बोझ है और कारोबार की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है,और इस तरह नगर निगम द्वारा कर लगाए जाने से व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ेगा। संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस प्रस्ताव पर व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए व्यापारियों के हित में अतिरिक्त कर ना लगाए जाने के आदेश पारित करें।
मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल,त्रिलोकचंद शर्मा,राजेश गोयल, चरणजीत थापर,अरविंद बंसल, राजकुमार भगत, अखिल बंसल, दर्शन सिंह सिकरवार, सुरेश चंद्र गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, नरेश जैन, सुशील यादव, प्रकाश अग्रवाल, सलीम जब्बार, चरणजीत टिम्मा, श्याम जरारी, राहुल अग्रवाल, दर्शन भवानी, रचित सराफ, राजेश मनचंदा, सुरेंद्र आहूजा, डीके जैन, राजीव गुप्ता, के के गर्ग, विनीत शर्मा, रितेश जैन, बबल नारंग,गुरदयाल सिंह बेदी, अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आयुष गुप्ता, मुकेश वर्मा, राहुल गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, संजीव जैन, अशोक कुमार अग्रवाल, प्रदीप भगत, पवन अग्रवाल, नवीन कुमार, आनंद कुमार आदि प्रमुख हैं।