राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रदेश बैठक लखनऊ में सम्पन्न



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

लखनऊ : 21 दिसंबर,डालीबाग में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रदेश बैठक,प्रदेश अध्यक्ष डॉ.कौशल सोनी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई,जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार प्रमुख रूप मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार ने कहा कि ये 2027 विधानसभा के लिए हमारे संगठन ने कमर कस ली है।उत्तर प्रदेश में बारह विधान सभा ऐसी जहाँ स्वर्णकार समाज की संख्या तीस हजार से ऊपर है वहाँ पर हम अपने मंच की तरफ से अपने प्रत्याशी तैयार कर रहे है,और उन बारह सीटो के अलावा भी हम पच्चीस विधानसभा से अपने समाज से प्रतिनिधियों को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। अभी भाजपा में भी संगठन के चुनाव चल रहे हैं जिसमे हम अपने समाज के जो वरिष्ठ अनुभवी नेतृत्व करते हैं उनके लिए मंच कोशिश कर रहा है। पिछड़ा वर्ग में अनुपात के हिसाब से हमारे समाज को टिकट मिलनी चाहिए।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कौशल सोनी ने कहा कि हम पिचहत्तर जिलो में पहुँच चुके हैं और अब हम लखनऊ में जल्द ही बड़ा सम्मेलन कराएंगे और राजनीतिक पार्टियों को अपने उपस्थिति का अहसास कराएंगे।

बैठक में प्रदेश महामंत्री संजय वर्मा भाई,(फिरोजाबाद)प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर सोनी(उरई),प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सोनी(बागपत),प्रदेश मंत्री रामपलट सोनी(जौनपुर),प्रदेश मंत्री विजय सोनी(प्रतापगढ़), प्रदेश मंत्री सूर्य प्रताप सोनी(बस्ती),क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बलबीर सोनी(जालोन),दिवाकर सोनी(बस्ती) एवं अन्य पदाधिकारी गण  बैठक में उपस्थित रहे।