हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। सरबस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी जिनके प्रकाश पर्व से पूर्व 5 जनवरी को नगर कीर्तन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में गुरुद्वारा माईथान से गुरुद्वारा बालूगंज तक पांच प्यारों की अगुवाई में एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्र छाया में निकाला जाएगा। यह जानकारी गुरुद्वारा माई थान में प्रेस वार्ता एवं पोस्टर विमोचन में प्रधान कंवल दीप सिंह ने दी।
गुरुद्वारा माईथान के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह जी ने बताया कि नगर कीर्तन में आगरा के 29 गुरुद्वारो के अतिरिक्त आसपास के फिरोजाबाद,शिकोहाबाद, भरतपुर, टुंडला,अलीगढ़ एवं मथुरा से कीर्तन जत्थे आएंगे जो नगर कीर्तन मार्ग को भक्ति रस में डुबाएंगे। नगर कीर्तन के शुभारंभ की अरदास संत बाबा प्रीतम सिंह जी करेंगे।
चेयरमैन परमात्मा सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नगर कीर्तन मार्ग पर विशाल तोरण द्वार बनाए जा रहे है जो संगत की अगुवाई करेंगे। साथ ही पूरे मार्ग खाने के स्टॉल लगेंगे।
जत्थेदार राजेंद्र सिंह इंदौरिया ने बताया कि हर बार की तरह संत सिपाही रणजीत अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगा । जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चो से बुजुर्ग तक प्रदर्शन करेंगे। जिसमें बच्चियों का गतका विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि 21 घोड़े और पंजाब से विशेष रूप बुलाया गया बैग पाइपर बैंड समेत 2 बैंड इसकी शोभा को और बढ़ाएंगे।
गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंदरजीत सिंह गुजराल एवं महामंत्री राजेंद्र सिंह मिट्ठू ने बताया कि बालूगंज गुरुद्वारे पर नगर कीर्तन की अगवानी के लिए बेनी सिंह स्कूल से गुरुद्वारा तक दोनों तरफ भव्य सजावट की जाएगी, जिसमें बाजार कमेटी का भरपूर सहयोग रहेगा। इस अवसर पर भव्य आतिश बाजी की जाएगी जिसकी छटा देखते ही बनेगी एवं 4 जनवरी को शाम 7 बजे से 9 बजे तक गुरुद्वारा बालूगंज में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें वीर महेंद्र पाल सिंह कीर्तन की हाजरी भरेंगे।
गुरुद्वारा नानक पाडा के जीतू बागड़ी ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी एवं पांच प्यारो की सेवा गुरुद्वारा नानक पाड़ा से होगी। इसके अतिरिक्त बच्चो की कई झांकियां अपनी प्रस्तुति देंगी।
जगदीप सिंह ने बताया कि डी वी संतोख सिंह खालसा स्कूल ,श्री गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल के अलावा कई स्कूल भाग लेंगे। वात्सल्य उपाध्याय एवं राना रंजीत सिंह की अगुवाई में नगर कीर्तन को सुव्यवसथित रूप से निकाला जाएगा। गुरु पंथ के दास के नौजवान हरपाल सिंह एवं प्रवीन अरोरा की अगुवाई समूह संगत के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे झाड़ू एवं फूलों की सेवा करेंगे।
बंटी ग्रोवर ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की गाड़ी विशेष रूप से शामिल होगी।ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि केसरी पगड़ी/चुन्नी ड्रेस कोड होगा । प्रशासन की तरफ से व्यापक सुरक्षा का प्रबंध किया जिसमें घोड़े वाली पुलिस एवं पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस के अलावा चार मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है और स्वयं ए डी एम सिटी अनूप कुमार जी इसकी देख देख करेंगे।
संत बाबा प्रीतम सिंह जी एवं कंवल दीप सिंह ने सभी आगरा वासियों को इस नगर कीर्तन में किसी ना किसी रूप से भाग लेने की अपील की है।
प्रेस वार्ता एवं पोस्टर विमोचन में उपरोक्त के अलावा पाली सेठी,हरमिंदर सिंह पाली,महंत हरपाल सिंह,अमरजीत सिंह सेठी,बलजीत सिंह लाडी जी,रशपाल सिंह, सतविंदर सिंह,अजीत सिंह, बादल सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
रिपोर्ट - असलम सलीमी