नगर आयुक्त ने किया,बल्केश्वर क्षेत्र में भ्रमण,क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल ने बताई समस्याएं



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल विगत बल्केश्वर क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे,साथ में क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल ने नगर आयुक्त खंडेलवाल को क्षेत्र की समस्या के बारे में अवगत कराया।

 वाटर वर्क्स अग्रवन पर बल्केश्वर महादेव  और अग्रवन से महादेव मंदिर तक सड़क का निर्माण और सौंदर्यीकरण,बिजली के पोलों पर लाइटें,क्षेत्र में पार्कों का निर्माण, गंगे गौरी नाला का निर्माण, ब्लैक स्पॉट सड़क पर लाइट लगवाना,सीवर की समस्याएं आदि के बारे में अवगत कराया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल को और क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी बलकेश्वर क्षेत्र का कार्य शीघ्र कराया जाएगा। बेहतर विकास होगा।