हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : बजीरपुरा निवासी हेल्प आगरा व सत्यमेव जयते ट्रस्ट के महामंत्री गौतम सेठ की माताजी श्रीमती शकुंतला सेठ (88) धर्मपत्नी स्व.रामकुमार सेठ का बुधवार रात में निधन हो गया था। निधन के बाद उनके पुत्र राजकुमार सेठ व गौतम सेठ ने एस.एन.की नेत्रदान प्रभारी डा.शेफाली मजूमदार से संपर्क कर ग्रीफ काउंसलर दीपक शर्मा व डाक्टर्स टीम के सहयोग से नेत्रदान कराया।
उनके नेत्रदान से प्राप्त काॅर्निया से दो अंधकारमय जिन्दगियों में उजाला होगा। हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन व सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रतीक जैन, हरीश वासवानी व नंदकिशोर गोयल ने औरों से भी नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील की है।
रिपोर्ट -असलम सलीमी