7 वाँ इंटरनेशनल मल्टी लिंगुळ डांस एण्ड म्यूजिक कॉन्टेस्ट आयोजित



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

वृन्दावन : इंडियन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन देहरादून की संस्था द्वारा वृन्दावन स्थित वृन्दावन शोध संस्थान में 22 मार्च से 24 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय 7 वाँ इंटरनेशनल मल्टी लिंगुळ डांस एण्ड म्यूजिक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शहर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगमंच, फ़िल्म, आकाशवाणी एवं टीवी कलाकार उमाशंकर मिश्र को अभिनय के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए उल्लेखनीय योगदान हेतु"अंतर्राष्ट्रीय आचार्य कलाश्री सम्मान"प्रदान किया गया। ये सम्मान उन्हें पश्चिम बंगाल की कलाकार अनिता तानुदत्ता ने अंगवस्त्र, ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर संस्था संस्थापक नवीन शर्मा, शोध संस्थान के रजत शुक्ल,संजय चतुर्वेदी एवं बांसुरी वृन्दावन के निदेशक विनय गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन नवीन शर्मा,देहरादून द्वारा किया गया।

रिपोर्ट - असलम सलीमी।