'जागृति-एक नई सुबह'धारावाहिक में खलनायक की बेहतर भूमिका के लिए आर्य बब्बर सम्मानित

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मुम्बई : 15 मार्च,जागृति-एक नई सुबह' धारावाहिक में बेहतर खलनायक की भूमिका निभाने के लिए आर्य बब्बर को बेस्ट खलनायक अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 "ज़ी टीवी" पर 'ज़ी रिश्ते अवार्ड' का कार्यक्रम दिखाया गया,जिसमें बेस्ट खलनायक अवार्ड से आर्य बब्बर को नवाजा़ गया। यह अवार्ड उन्हें उनके पिता प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मंच पर दोनों पिता-पुत्र खुशी के मारे भावुक हो गये। राज बब्बर जी ने अपने पुत्र को आशीर्वाद दिया और कहा कि हमने बहुत सारी फिल्मे कीं,लेकिन खलनायक का रोल नहीं किया। हमारी दुआ है कि भगवान तुमको बुलन्दियों पर पहुंचाए। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि तुम दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करो। 

जो इस कार्यक्रम को देख रहे थे,वे भी इस खुशी-भावुकता के क्षण को महसूस कर रहे थे। तालियों की गड़गड़ाहट से सारा जहाँ गुंजयमान हो रहा था।

टीवी फ़ोटो : असलम सलीमी।