दक्षिण और उत्तर भारत के ट्रक,बस ट्रांसपोर्टरों की राष्ट्रीय बैठक चेन्नई में संपन्न

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

चैन्नई : दक्षिण भारत और उत्तर भारत के ट्रक,बस ट्रांसपोर्टरों की राष्ट्रीय बैठक सफलता पूर्वक चेन्नई संपन्न हुई। ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता,वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 

 बैठक की अध्यक्षता करते संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल ने ट्रांसपोर्ट ट्रेड में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए वृहद चर्चा की।

 बैठक का आयोजन अमिनजकारी लॉरी ओनर एसोसिएशन द्वारा किया गया। बैठक दक्षिण भारत से जी.आर.शामनुगप्पा जी (गुरुजी ऑफ ट्रांसपोर्ट ट्रेड & इंडस्ट्री) और उत्तर भारत से डॉ.हरीश सभरवाल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। उनकी कड़ी मेहनत,समर्पण और दूरदर्शिता ने इस सभा को एक भव्य सफलता में बदल दिया। हम दक्षिण और उत्तर भारत के सभी आयोजकों के ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हैं,जिन्होंने सभी को एक साथ लाने और इस बैठक को पूरी तरह सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

दरअसल यह केवल एक बैठक नहीं थी,सीखने का अवसर भी था।

 दक्षिण भारत में आयोजित प्रत्येक बैठक अपने आप में एक सीखने का अनुभव होती है। दक्षिण भारत की टीम SIMTA हमेशा एकता,समर्पण और अनुशासन के मार्ग पर चलने के लिए मार्गदर्शन करती है। इस टीम में अग्रणी व्यक्तित्वों में  युवराज,जिन्हें सही मायनों में "दक्षिण के अर्जुन" कहा जा सकता है और सुंदर राज,जिन्हें "वन मैन आर्मी" के रूप में जाना जाता है प्रमुख रहे। वहीं, जीआरएस (GRS) का नेतृत्व "गुरु द्रोण" की तरह प्रेरणादायक रहा और गोपाल नायडू का आशीर्वाद हम सबके लिए किसी ईश्वरीय वरदान से कम नहीं था।

इस बैठक में केवल शानदार आतिथ्य ही नहीं बल्कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। जिनमें शामिल थे।

1. पूरे देश में गुजरात मॉडल की तर्ज पर बैरियर और चेक पोस्ट हटाने का प्रस्ताव पर MORTH की अगुवाई में अमल हो ।

2. ई-चालान पर प्रतिबंध लगाने की मांग बिना गवाह यू पी की तर्ज पर पिछले चालान निरस्त किये जाए। 

3. आरटीओ (RTO) और डीटीओ (DTO) अधिकारियों द्वारा सड़क पर हो रहे उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार को रोकने की मांग,जब तक कि पूर्ण रूप से वर्दीधारी कैमरा निगरानी हेतू लागू नहीं हो जाते।

4. ट्रकों में पैनिक बटन की फिटमेंट को लेकर चर्चा व विचार विमर्श के बाद पुरजोर विरोध का प्रस्ताव पारित किया गया।

5. टूरिस्ट बसो में माल परिवहन पर लगे कङा प्रतिबंध नही तो सर्वोच्चन्यायालय का दरवाजा खटखटाने का अंतिमनिर्णय तय।

चेन्नई में दक्षिण भारतीय टीम द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के बाद, AIMTC के मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरीश सभरवाल ने यह सशक्त आश्वासन दिया कि अप्रैल 2025 से जून 2025 (अपने कार्यकाल की पहली तिमाही) के भीतर इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। इसके अलावा नव-निर्वाचित AIMTC टीम,जिसकी अध्यक्षता डॉ.हरीश सभरवाल कर रहे हैं,उनके लिए किया गया भव्य स्वागत इस बैठक को यादगार बनाने वाला पल रहा।यह बैठक न केवल सफल रही बल्कि लंबे समय तक याद रखी जाएगी।