फ्रांस में इंजीनियरिंग शिक्षा'स्टडी अब्रॉड' पर सेमिनार का सफल आयोजन

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा : 25 मार्च,फ्रेंको इंडियन ट्रेनिंग सेंटर इन इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित फ्रांस में इंजीनियरिंग शिक्षा पर स्टडी अब्रॉड सेमिनार नोएडा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 

सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्रों,अभिभावकों और शिक्षाविदों ने भाग लिया,जो वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा के अवसरों की तलाश कर रहे थे।इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य 2+3 अध्ययन मॉडल की जानकारी प्रदान करना था,जिसमें छात्र भारत में दो वर्ष और फ्रांस में तीन वर्ष की पढ़ाई पूरी कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में फ्रेंच विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों और फ्रांसीसी दूतावास के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया,छात्रवृत्ति,वीजा प्रक्रिया और करियर संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।

सेमिनार की मुख्य विशेषताएँ में छात्रों की जबरदस्त भागीदारी–इंजीनियरिंग शिक्षा में रुचि रखने वाले युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। फ्रेंच विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष सत्र–छात्रों ने सीधे विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता पर चर्चा –छात्रों को वित्तीय सहायता और स्कॉलरशिप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्व छात्रों के साथ लाइव प्रश्नोत्तर सत्र – वर्तमान में फ्रांस में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।

 उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के साथ नेटवर्किंग के अवसर –छात्रों को करियर मार्गदर्शन और रोजगार संभावनाओं पर चर्चा करने का मौका मिला। 

फ्रेंको इंडियन ट्रेनिंग सेंटर इन इंजीनियरिंग के हेड ऑफ एडमिशन, साकेत सिंह ने कहा कि "यह सेमिनार भारतीय छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ,जो फ्रांस में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने का सपना देखते हैं। फ्रेंच विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों और प्रवेश विशेषज्ञों से सीधा संवाद,छात्रों के करियर मार्ग को स्पष्ट करने में मददगार रहेगा।

बिल्डर्स इकोल डी’इंजीनियर्स, फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय संबंध निदेशक और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. गिलौम कारपेंटियर ने कहा कि "फ्रांस हमेशा से प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय छात्रों का स्वागत करता रहा है। इस पहल के माध्यम से,हम भारतीय छात्रों के लिए एक सहज अकादमिक बदलाव सुनिश्चित करना चाहते हैं।

प्रतिभागियों ने इस सेमिनार की सराहना की और विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया। कई छात्रों ने पहले ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस सफल आयोजन ने भारतीय छात्रों को फ्रांस में इंजीनियरिंग शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।

रिपोर्ट - अश्वनी श्रीवास्तव