- दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में रविवार को आयोजित की गई थी अबेकस राष्ट्रीय प्रतियोगिता
- पूरे भारत से 5000 बच्चों ने लिया था भाग,आगरा से 500 से अधिक बच्चे पहुंचे थे बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करने
- ब्रेनोब्रेन आगरा के 7 केंद्रों के बच्चों ने लिया भाग,106 ने जीता गोल्ड और 96 ने लिए सिल्वर मेडल
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। ब्रेनोब्रेन किड्स अकादमी ने रविवार 20 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में अपनी 45वीं अबेकस राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें पूरे भारत से लगभग 5000 बच्चों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय स्तर कि प्रतियोगिता में राजनीति के नोनीहालों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन करके 79 बच्चे ओवरऑल चैंपियन बने। इसके साथ ही 106 बच्चों ने गोल्ड मेडल और 96 बच्चों ने सिल्वर मेडल जीते।
ब्रेनोब्रेन आगरा की सिटी कॉर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने बताया कि आगरा के सेंटर से 500 से अधिक बच्चे राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ब्रेनोब्रेन किड्स अकादमी द्वारा आयोजित यह एक वार्षिक प्रतियोगिता है, जहां छात्रों की गति और गणितीय गणनाओं का परीक्षण किया जाता है। ब्रेनोब्रेन के अंतर्राष्ट्रीय निदेशकों ने इस अवसर पर भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले 200 से अधिक केंद्रों में से, आगरा केंद्रों ने सबसे अलग प्रदर्शन किया और सभी केंद्रों के बीच शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें अकेले विजय नगर केंद्र के बच्चों ने सर्वाधिक पदक अपने नाम किए। विजय नगर केंद्र ने 33 चैंपियन, 44 स्वर्ण पदक, 41 रजत पदक जीते।
विजय नगर केंद्र के चैंपियन :
अधीरा सिंघल,आरव अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल,आद्विक गर्ग,आकाश यादव, अंशिका गर्ग, अर्शिया अग्रवाल, दैविक गर्ग, दर्श अग्रवाल, देव सिंघल, देवांशी अग्रवाल, दिव्या बंसल, कार्तिक गोयल, कृष शाल्या, कृष्णा गोयल, कृतिका बंसल, नमन मित्तल, पावनी अग्रवाल, पहल जिंदल, प्रभव जैन, प्रत्यूष सिंह, प्रियांशी वर्मा, राघव अग्रवाल, राघव मित्तल, रेयांश सिंघल,रियांश अग्रवाल, सभ्या गुप्ता, सायशा गर्ग,शिवांश अग्रवाल,वनालिका अग्रवाल,वान्या मित्तल,विवान सिंघल।
कमला नगर के चैंपियन :
अविराज अग्रवाल,आयुक्ति अग्रवाल, आराध्या गुप्ता, एंजलीना चौधरी, अनिरुद्ध अग्रवाल, अधर्व जिंदल, सानवी अग्रवाल, ओजस्व सिंह, विवान बंसल, आध्या अग्रवाल, अमय गुप्ता, दर्श बंसल, अर्चित गोयल, आरवी गोयल, आरव खंडेलवाल।
शाहगंज केंद्र के चैंपियन :
अर्पित सिंघल, पार्थ चौधरी, सोमांश मंगवानी, युवना सिंह, पार्थ चौहान, दर्श जैन,प्रवीण मकवाना, स्वर्णिका गोयल, देवांश गर्ग, लक्ष्य गर्ग, रेयान महाजन, अक्षत राज श्रीवास्तव, अर्णव शिवहरे, दिव्यम बंसल।
दयालबाग केंद्र के चैंपियन :
आद्या रंजन, सोहम सत्संगी, अचल प्रेम, अथर्व चंद्रा, रिदविक लखवानी, वैदिक अग्रवाल, दक्ष अग्रवाल अक्षत सत्संगी, नंदिनी अग्रवाल, मनस्वी पुरस्वानी,दर्श जैन, सिद्धार्थ सिंह,लक्ष्य सक्सेना।
ओल्ड ईदगाह के चैंपियन :
अगम गुप्ता, आद्विक चौधरी,भव्या अग्रवाल,छवि दुबे।