सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निंदा प्रस्ताव किया पारित



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। अखिल भारतीय महिला परिषद नगर शाखा आगरा की मासिक बैठक ‘वेन्स फूड ‘ रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुई, जिसमें हाल में सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा दिए गए इस फ़ैसले पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया कि नाड़ा खोलना या किसी बालिका या महिला के निजी अंगों को छूना अपराध नहीं है।साथ ही पति द्वारा पत्नी की और पत्नियों द्वारा पतियों की बढ़ती हत्याओं के बढ़ते प्रकरण पर भी चर्चा हुई। एकल परिवारों में पति-पत्नी के बीच सहनशक्ति और धैर्य की कमी एवं अहं के टकराव के कारण , साथ ही भावनाओं के आवेग पर विवेक का अंकुश न होने के कारण हत्या और आत्महत्या जैसी घटनाएँ हो जाती हैं।संस्कारों के बीज बच्चों और युवाओं में रोपने होंगे और यह कमान प्रौढ़ों और बुजुर्गों को संभालनी पड़ेगी।

 यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही ‘एक पहल’स्कूल में एक कार्यशाला आयोजित की जाए ,जिसमें बच्चों के बढ़ते मोबाइल एडिक्शन से उनको बचाने के लिए,उन्हें जागरूक करने के लिए प्रयत्न किया जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष उमा सिंह,सचिव पूनम तिवारी,काउंसलर प्रेमलता मिश्रा,स्टैंडिंग कमेटी मेम्बर डॉ.सुषमा सिंह,कोषाध्यक्ष चित्ररेखा कटियार और सदस्यों में चंद्रा प्रेम,रजनी सिंह,सरोज प्रशांत,वर्षा खन्ना उपस्थित थीं ।