मंगलम एस्टेट दयालबाग के लोगों ने निकाली जनाक्रोश रैली

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। कश्मीर घाटी के  पहलगांव में दहशतगर्द आतंकवादियों द्वारा धर्म की जांच कर हिंदू सैलानियों को चुन चुन कर मौत के घाट उतारे जाने की वीभत्स घटना के विरोध में मंगलम एस्टेट निवासियों द्वारा जनाक्रोश रैली निकाली गई। साथ ही मामबत्तियां जलाकर मृतक आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का सभी ने मौन भी रखा। रैली में ग्रीन वैली अपार्टमेंट गयात्री अपार्टमेंट राममोहन बिहार अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट मंगलम शीला पुष्पांजलि हाइट्स के निवासियों ने भी भाग लिया। 

विरोध प्रदर्शन रैली मंगलम एस्टेट से कल्याणी हाइट,ग्रीन वेली,गायत्री, राम मोहन विहार, अपर्णा, मंगलम शिला पुष्पांजलि तक निकली। रैली का नेतृत्व मंगलम स्टेट समिति के अध्यक्ष सीके अग्रवाल,सचिव राजेश विजय और कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने किया। 

राजेंद्र, प्रभात,अंकुर,मधु टंडन, प्रतीक जैन, सुमित, राजेश मल्होत्रा, उमेश अरोड़ा तलवार, कंचन ढींगरा, सीमा मल्होत्रा, पूनम खंडूरी, ऋचा तलवार, गगन वर्मा,  निधि, वृंदा आदि उपस्थित रहे।