हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी को जनसेवार्थ एक और एसी ताबूत दान स्वरूप मिला है। इसे समाजसेवी 3 सहेलियों ने आपसी सहयोग से गुप्त रूप में कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को एमजी रोड स्थित सेवा कार्यालय पर भेंट किया। इससे पहले कमेटी के पास 15 ताबूत थे। महासचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि यह ताबूत फोल्डिंग है। यह दो पार्टों में बनवाया गया है। जिससे लिफ्ट द्वारा बहूमंजिले फ्लेटों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा।
इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष विष्नु गर्ग,कोषाध्यक्ष ताराचंद गोयल,प्रभारी उत्कर्ष गर्ग,राकेश कुमार अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, विपिन जिंदल व नंदकिशोर गोयल मौजूद रहे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी