आगरा की बेटियों ने साधे सर्वाधिक निशाने,दिव्याना ने अंडर 15 में दिखाई प्रतिभा
भारत में दूसरी और आगरा में पहली बार आयोजित हुआ था आयोजन देशभर से 100 से अधिक निशानेबाज़ों ने किया प्रतिभाग,छह श्रेणी में हुई प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसी होल स्पोर्ट्स
द्वारा आयोजित ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का पुरस्कार वितरण के साथ रंगारंग समापन हुआ।
आगरा पब्लिक स्कूल,अरतौनी में आयोजित ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025
में शनिवार को देशभर से आए निशानेबाजों ने अपने अपने लक्ष्य पर निशाना साधा। अंडर 15 में 197 निशाने साध कर दिव्याना विज प्रथम रहीं तो अंडर 28 में मुशर्रफ खान ने ओवरऑल सर्वाधिक निशाने 231 साधे और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। निशानेबाजी की इस प्रतिस्पर्धा में आगरा की बेटियों ने सबसे ज्यादा अपना जौहर दिखाया, जिसमें दिव्याना, मिष्ठी, रिद्धिमा, अनुष्का, इफरा, शुभांशी, टीना ने सर्वाधिक निशाने साध कर मेडल अपने नाम किए। प्रतिस्पर्धा में 50 एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया।
मुख्य अतिथि आगरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपनी एकाग्रता और धैर्य का परिचय देते हुए उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभा किया। देशभर से आए सभी खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए भारत के लिए इस नवीन खेल की संभावना है और बढ़ चुकी है।
प्रीसी होल स्पोर्ट्स शगुफ्ता ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बेंच पर बैठकर कुशन पर कोहनी टिकाकर एयर राइफल श्रेणी में पीसीपी राइफल से निशाने साधे। इन राइफल में .177 कैलिबर की गोलियां थीं। 20 मिनट में एयर राइफल से 25 मीटर की दूरी पर अत्यंत सूक्ष्म लक्ष्यों पर निशाना साधना बिना एकाग्रता के संभव नहीं था।
चैंपियनशिप के संयोजक और रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने बताया कि पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह श्रेणी में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, असम, राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
ये रहा परिणाम :
- अंडर 12 (पुरुष)
कीनत 220
रिपुदमन 202
अद्विक 199
- अंडर 12 (महिला)
सांवी 213
नेत्रा 200 प्लस थ्री 10 एक्स
एस ज्योशिका 200 प्लस सी 10 एक्स
- अंडर 15 (पुरुष)
यजत 221
सार्थक 215
संस्कार 171
- अंडर 15 (महिला)
दिव्याना विज 197
शुभांशी वर्मा 152
अनुष्का मिश्रा 114
- अंडर 18 (पुरुष)
शहीद खान 200
हर्ष वर्धन 190
अनिरुद्ध 162
- अंडर 18 (महिला)
रिद्धिमा 187
- अंडर 20 (पुरुष)
विधान 219
आयुष 218
अली खान 191
- अंडर 20 (महिला)
नित्या 211
मिष्ठी 184
अनुश्री 181
- अंडर 28 (पुरुष)
मुशर्रफ खान 231
अभिनय 195
सहज 188
- अंडर 28 (महिला)
इफरा 186
टीना 184
अनामिका 181
- अबव 40
आदिल सिद्दकी 220
हेमंत 218
सिद्धार्थ 215