डॉ.जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के समर्थन की सराहना की



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

 हेग। विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने सोमवार को यहां नीदरलैंड के अपने समकक्ष कैस्पर वेल्डकैंप के साथ अपनी बैठक के दौरान 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले की देश द्वारा कड़ी निंदा और आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति के लिए उसके समर्थन की सराहना की।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर नीदरलैंड के आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया और अपने समकक्ष के साथ दोनों देशों के बीच गहरे द्विपक्षीय संबंधों और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा आज हेग में मेरी मेजबानी करने के लिए नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप को धन्यवाद। पहलगाम हमले की नीदरलैंड द्वारा की गई कड़ी निंदा और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता के समर्थन की सराहना करता हूं। यूरोपीय संघ के साथ हमारी द्विपक्षीय साझेदारी और जुड़ाव को गहरा करने पर व्यापक चर्चा हुई। बहुध्रुवीयता के युग में वैश्विक स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

विदेश मंत्री ने नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स के साथ भी वार्ता की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी के लाभों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत की तथा भारत और नीदरलैंड के बीच मजबूत संबंध बनाने में समुदाय के योगदान की प्रशंसा की। इससे पहले जयशंकर ने हेग में रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ विचार साझा किए, जहां इस बात पर चर्चा हुई कि बहुध्रुवीयता और रणनीतिक स्वायत्तता के युग में भारत और नीदरलैंड/यूरोपीय संघ को और अधिक गहराई से क्यों जुड़ना चाहिए।

जयशंकर ने मंगलवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर लिखा हेग में पीएम डिक शूफ से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। पीएम नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ रुख के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। आश्वासन दिया कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार जयशंकर 19-24 मई के बीच नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां वह तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों तथा आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)