भव्यता और तकनीक का संगम : एनआरएल शोरूम पर 'किआ कारेन्स क्लाविस जी वर्जन' की शानदार लॉन्चिंग



कम बजट में एमपीवी और एसयूवी रेंज की कार,आगरा की सड़कों पर रफ्तार भरने को तैयार 

अडास लेवल 2 के सेफ्टी फीचर,पेनारोमिक रूफ टॉप,सिक्स और सेवन सीटर उपलब्ध 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। नेहरू नगर स्थित एनआरएल 'किआ' शोरूम पर 'किआ मोटर्स' की नई पीढ़ी की प्रीमियम 'एमपीवी किआ कारेन्स क्लाविस जी वर्जन' का भव्य अनावरण हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे,जिनके कर-कमलों से'किआ कारेन्स क्लाविस जी वर्जन' का अनावरण हुआ। साथ ही एनआरएल ग्रुप के चेयरमैन हरी मोहन गर्ग,एमडी सिद्धार्थ गर्ग और रोहित गर्ग भी उपस्थित रहे।

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रिबन काटकर 'किआ कारेन्स क्लाविस' का लोकार्पण किया। इसके बाद केक काट कर पहली बुकिंग और टेस्ट ड्राइव करने वाले ग्राहकों का मुंह मीठा कराया।उन्होंने ने कार की विशेषताओं की सराहना की और इसे 'किआ' की एक क्रांतिकारी पहल बताया। उन्होंने कहा कि 'किआ कारेन्स क्लाविस' मध्यमवर्गीय परिवारों की पहुंच की कार है।

एनआरएल ग्रुप के चेयरमैन हरी मोहन गर्ग ने कहा कि 'किआ कारेन्स क्लाविस जी वर्जन' आधुनिकता और सुविधा का नया मानक है। 'किआ' का यह नया मॉडल न केवल शानदार डिजाइन के लिए बल्कि उन्नत तकनीकी विशेषताओं के लिए भी चर्चित है। 

एमडी सिद्धार्थ गर्ग ने बताया कि किआ कारेन्स क्लाविस पेट्रोल में 11.49 और डीजल में 13.49 शोरूम रेट पर उपलब्ध है। कार की विशेषताओं की जानकारी देते हुए जीएम आशुतोष मेरोठिया ने बताया कि किआ कारेन्स क्लाविस, किआ कारेन्स का अपग्रेड वर्जन है। इसे पूरी तरह फैमिली कार कहा जा सकता है। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, बेहतरीन म्यूजिक अनुभव के लिए बॉस प्रीमियम साउंड सिस्टम,उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस अडास सिस्टम,गर्मी में आरामदायक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट-पार्किंग सेंसर,प्रीमियम फील के लिए पेनारोमिक रूफ टॉप,6 एयरबैग्स,मैन्युअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प।

एनआरएल शोरूम के सेल्स मैनेजर मनीष शर्मा एवं आशीष मुद्गल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और बताया कि किआ कारेन्स क्लाविस जी वर्जन एक ऐसी एमपीवी है जो फैमिली की जरूरतों के साथ-साथ स्टाइल और टेक्नोलॉजी की चाहत को भी पूरा करती है।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्राहकों ने कार को नजदीक से देखा और टेस्ट ड्राइव की बुकिंग की।