बेहतर व्यवस्था होने से महादेव के भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। श्रावण मास के पावन अवसर पर बल्केश्वर क्षेत्र में वर्ष 1958 से लगातार आयोजित होने वाला विशाल धार्मिक व सांस्कृतिक मेला इस वर्ष भी लगाया जाएगा। 20 जुलाई,रविवार की शाम मेले का भव्य शुभारंभ होगा। रविवार से ही आगरा के चारों कोनों पर स्थित चारों शिवालयों की परिक्रमा देने के लिए हजारों शिव भक्त बल्केश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने आएंगे।
श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति मेले के आयोजन की तैयारी में जुटी है। गुरुवार को समिति द्वारा मेला क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के लिए नगरायुक्त को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को दिया गया।
मेला समिति के संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले,पार्षद हरिओम गोयल और अध्यक्ष महेश निषाद ने अपर नगर आयुक्त से बल्केश्वर क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई,समुचित विद्युत व्यवस्था,खराब पड़ी लाइटों को सही करवाने,जल भराव से मुक्ति,सड़क मरम्मत,पार्वती घाट पर बैरिकेडिंग तथा परिक्रमार्थियों के स्नान हेतु नलों की व्यवस्था,शौचालय,बायो टॉयलेट, आवारा पशुओं की रोकथाम,बिजली के खंबों पर प्लास्टिक लगाने की मांग की ताकि बरसात में कोई भक्त हताहत न हो तथा भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उनसे क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करवाने की माँग की गई।
इस दौरान मेला समिति के संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, पार्षद हरिओम गोयल,अध्यक्ष महेश निषाद, मेला प्रभारी पूर्व पार्षद विमल गुप्ता, महामंत्री ब्रह्मा गुप्ता, कोषाध्यक्ष निखिल गोयल, उपाध्यक्ष स्पर्श जैन 'बिट्टू' और प्रचार प्रसार मंत्री मुकेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।