मुस्कान फेमिली ने 66 दृष्टिहीनों भेंट कीं "पोषण पोटली "



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : मुस्कान फेमिली की ओर से आज सुराना भवन,न्यू राजामंडी पर  निशुल्क पोषण पोटली का वितरण किया गया। जिसमें 66 नेत्रहीनों ने पोषण पोटलीं प्राप्त कीं। सभी को आने जाने का खर्च  50/ रुपये भी भेंट किए गये। पोषण पोटली में एक माह के लिए तीन चार तरह की दालें,चावल,बेसन, चीनी,तेल,बिस्कुट आदि के पैकिट थे। मुस्कान परिवार की सदस्याओं ने बताया कि  नेत्रहीनों के आत्मसम्मान को 

किसी प्रकार की ठेस न लगे ,इस भावना से यह सेवा शुरू की गई है। परिवार के लोग ऐसे लोगों को अपने ऊपर बोझ न समझे।

 सेवा संचालिका श्रीमती रश्मि मगन ने बताया कि सुराना भवन,राजामंडी पर  हर माह की 8 तारीख को सुबह 9 बजे'पोषण पोटली' का वितरण किया जाता है। दृष्टिहीन जरूरतमंदो की जानकारी मो. 9837077699 पर दी जा सकती है। सूत्र : नंदकिशोर गोयल'मीडिया प्रभारी'