हाथरस में लघु उद्योगों की बेड़ियाँ तोड़ने की पहल,नीतियों में बदलाव की उठी मांग



कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग संवाद कार्यक्रम में उठा स्टांप ड्यूटी,बिजली और शिकायत पोर्टल का मुद्दा

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

हाथरस। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग (राज्य मंत्री दर्जा) की अध्यक्षता में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बैठक में शहर के प्रमुख व्यापारियों और उद्योगपतियों ने भाग लिया और उद्योगों से संबंधित नीतिगत, प्रशासनिक और तकनीकी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की।

लघु उद्योग भारती, हाथरस के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने औद्योगिक निवेश नीति 2017 के अंतर्गत मिलने वाली 75% स्टांप ड्यूटी छूट का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बैंक गारंटी के रूप में ली गई छूट वर्षों तक रिलीज नहीं होती, जिससे उद्योगपतियों को अनावश्यक वित्तीय बोझ उठाना पड़ता है। यूपीएसआईडीसी समयसीमा का पालन करवाता है, लेकिन विभाग खुद छूट जारी करने में देरी क्यों करता है? इसके अलावा आईजीआरएस पोर्टल पर बिना आधार के की जा रही शिकायतों पर चिंता जताई गई।

व्यापारियों ने कहा कि ये शिकायतें उत्पीड़न का माध्यम बन चुकी हैं और साक्ष्य के अभाव में इन्हें स्वतः निरस्त किया जाना चाहिए। हाथरस मर्चेंट चेंबर के प्रतिनिधि प्रदीप गोयल ने शहर में बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और समाधान की मांग रखी।

राकेश गर्ग ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती सदैव उद्यमियों के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है।

इससे पूर्व पुलिस लाइन परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राकेश गर्ग पहुंचे। दोनों आयोजनों में सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक अंजुला माहौर,विधायक वीरेंद्र राणा,जिलाधिकारी, एडीएम फाइनेंस, जॉइंट कमिश्नर,वीरेंद्र जी आदि सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।