विकास के कार्यों व जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर समय से कार्ययोजना बने, स्वीकृति मिले,कार्य पूर्ण कर,करें लोकार्पित : मुख्यमंत्री
सभी जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर सड़क, पुल, फ्लाई ओवर, बाईपास तथा इंटर स्टेट बार्डर कनेक्टिविटी आदि कार्यों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में करें शामिल : मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा-05 अगस्त, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के खेरिया एयरपोर्ट आगमन पर जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह जी, मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी, श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी,लक्ष्मी नारायन चौधरी जी, धर्मवीर प्रजापति जी सहित मण्डल के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा आयुक्त सभागार में आगरा मण्डल के मंत्रियों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ विकास कार्यों से सम्बन्धित मण्डलीय समीक्षा बैठक की गई। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री को सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान बाल कृष्ण की मूर्ति भेंटकर स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभागों द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति,कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यों के सम्बन्ध में गहनता से समीक्षा की। प्रमुख सचिव,लोक निर्माण विभाग श्री अजय चौहान, प्रमुख सचिव, नगर विकास श्री अमृत अभिजात तथा प्रमुख सचिव, पर्यटन,संस्कृति व धर्मार्थ कार्य द्वारा आगरा मण्डल में प्रस्तावित, स्वीकृत,प्रगतिशील कार्यों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गये प्रस्तावों का प्रजेंटेशन दिया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों के जो प्रस्ताव आयें हैं, उन्हें कार्ययोजना में शामिल करें तथा नवीन प्रस्ताव यथा सड़क,पुल,फ्लाई ओवर, बाइपास तथा इंटर स्टेट बार्डर कनेक्टिविटी आदि कार्यों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृति करायें तथा गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कर,आमजन को लोकार्पित करें,जिससे समाज के अंतिम पायदान तक विकास पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समय से कार्ययोजना, प्रस्ताव, स्वीकृति न होने पर विभिन्न विभागों का बजट वापस चला जाता है,सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई अभाव नहीं है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव लेने व विकास कार्यों हेतु प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करने,समय से परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मण्डल के जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गये विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा की गई तथा सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण की समीक्षा करते हुए मण्डल के सभी जनप्रतिनिधियों के विधानसभा वार उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यों को कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए तथा इंटर स्टेट बार्डर कनेक्टिविटी, विकास हेतु सभी पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर बेहतर गुणवत्तापूर्ण सम्पर्क मार्ग बनाने, प्रवेश द्वार बनाने हेतु सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेने,बरसात के बाद युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने हेतु ,अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देशित किया कि निर्माण एजेंसी व कॉन्टै्रक्टर द्वारा बनाई गई प्रत्येक सड़क की गारंटी की समय सीमा होती है, गारंटी सीमा के अन्तर्गत सड़क टूटती है, तो जांच कर सम्बन्धित से मरम्मत कार्य कराया जाए। कॉन्ट्रैक्टर द्वारा इसमें लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी सड़को, राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर प्रभावी कार्य कर उन्हें समाप्त करने, सघन आबादी व भारी ट्रैफिक क्षेत्रों में फ्लाई ओवर व बाईपास के प्रस्ताव बनाने, जनमानस की समस्याओं को देखते हुए जनपद की चम्बल, यमुना, उटंगन, पार्वती आदि नदियों पर जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर दीर्घ व लघु सेतु तथा पाल्टून पुल के प्रस्ताव शीघ्र बनाकर कार्य प्रारम्भ करने को निर्देशित किया।पर्यटन विभाग के द्वारा दिए गये प्रजेंटेशन में बताया गया कि मण्डल में पर्यटन विकास हेतु 590 करोड़ रूपये की 160 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें 379 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है, 92 परियोजना पूर्ण हैं तथा 68 परियोजनाओं पर कार्य प्रगतिशील है। मुख्यमंत्री ने धर्मार्थ कार्य विभाग,मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर सभी प्रमुख शहरी व ग्रामीण मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
मंत्री पर्यटन जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में 28 परियोजनाएं अनुमोदित की गयी है, जिसमें आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद के लिए 01-01 करोड रूपये, आगरा दक्षिण के लिए 02 करोड रूपये, आगरा खैरागढ़, आगरा उत्तर,आगरा कैंट तथा आगरा उत्तर के लिए क्रमशः 01 करोड, 02 करोड की परियोजनाएं स्वीकृत की गयी है। इसके तहत इटौरा के कैला माता मंदिर, शीतला कुंड धाम मंदिर, सती माता मंदिर, पृथ्वी नाथ महोदव मंदिर, बाबा दीनदयाल धाम मंदिर, नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिर, पर्यटन कार्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्वार तथा आगरा उत्तर स्थित गुरु का ताल गुरुद्वारा आदि के पर्यटन विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले फिरोजाबाद, टूण्डला के गोगा जी काली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, फिरोजाबाद स्थिल पसीने वाले हनुमान जी मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड रूपये,शिकोहाबाद के बहह्मदेव, शिवजी तथा बजरंगबली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 02 करोड़ रूपये, शिकोहाबाद के आवगंगा मंदिर के लिए 50 लाख रूपये, टूण्डला नारखी शिव मंदिर हेतु 01 करोड रूपये, टूण्डला के शिव मंदिर के लिए 1.50 करोड रूपये, टूण्डला के ही राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.5 करोड़ रूपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।मंत्री जयवीर सिंह ने आगे बताया कि टूण्डला के काली माता मंदिर के लिए 02 करोड़ रूपये, सिरसागंज के लिए 1.5 करोड़ रूपये, सिरसागंज के लिए 1.5 करोड़ रूपये, सिरसागंज के हनुमान मंदिर के लिए 02 करोड़, सिरसागंज के जायगई माता मंदिर के लिए 02 करोड़ रूपये, सिरसागंज के राम कृष्ण धाम मंदिर के लिए 01 करोड़ रूपये,अंबेडकर पार्क के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, रामकंठ आश्रम के लिए 1.5 करोड़ रूपये, राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.25 करोड़ रूपये, वेद उपवन पार्क के निर्माण के लिए 01 करोड़ रूपये, नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली के विकास के लिए 01 करोड़ रूपये,आर्यगुरूकुल महाविद्यालय के लिए 50 लाख रूपये तथा फिरोजाबाद में ग्लास म्यूजियम में क्यूरेशन का कार्य हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव एक प्रमुख समस्या है, इस हेतु सभी नगरीय निकाय ड्रेनेज निर्माण की प्रभावी कार्ययोजना बनायें, सिर्फ नाला व नालियां निर्माण ही नहीं बल्कि ड्रेनेज के अन्तिम स्तर पर जल निकासी की उचित व्यवस्था हेतु कार्ययोजना में शामिल करें। समीक्षा बैठक उपरान्त मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 36 वर्षों के पश्चात् कुल सम्भावित लागत धनराशि रू. 1515.47 करोड़ से, लगभग 340 एकड़ (लगभग 138.00 हैक्टेयर) में, नवीन टाउनशिप अटलपुरम् योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारम्भ किया गया। उपाध्यक्ष,आगरा विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री को टाउनशीप योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अटलपुरम् टाउनशिप के अन्तर्गत 1430 आवासीय भूखण्ड,18 ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड एवं 96 अनावासीय भूखण्ड यथा-व्यवसायिक भूखण्ड, स्वास्थ्य केन्द्र, शैक्षणिक सुविधा. सामुदायिक सुविधायें, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर/बैंक सुविधा हेतु नियोजित किये गये हैं, साथ ही योजना की अग्निसुरक्षा व्यवस्था हेतु फायर स्टेशन एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवासीय परिसर के साथ-साथ पुलिस चौकी भूखण्ड की व्यवस्था भी उक्त योजना में की गयी है। अटलपुरम् टाउनशिप में योजना निवासियों के साथ-साथ आगरा परिक्षेत्र के निवासियों हेतु एक विश्व स्तरीय कन्वेन्शन सेन्टर का निर्माण भी शामिल है।
पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अवैध धर्मान्तरण व अपराध से सम्बन्धित मिशन अस्मिता अभियान पर आगरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का प्रजेंटेशन दिया गया।
कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह जी, मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय,लक्ष्मी नारायन चौधरी जी, श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी, धर्मवीर प्रजापति जी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया जी, आगरा महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायकगण श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह,पुरूषोत्तम खण्डेलवाल जी,जीएस धर्मेश जी, धर्मपाल जी, चौधरी बाबू लाल जी, छोटेलाल वर्मा जी,भगवान सिंह कुशवाहा जी, एमएलसी विजय शिवहरे जी तथा मथुरा,फिरोजाबाद व मैनपुरी जनपद के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी