हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : आई.बी.एस बिज़नेस स्कूल ने फैकल्टी नॉलेज शेयररिंग मीट आयोजित किया । आई .बी.एस भारत के उच्चतम बिज़नेस स्कूल में से एक है जिसने फैकल्टी नॉलेज शेयररिंग मीट होटल ऑरेंज,प्रतापपुरा,आगरा में 3 अगस्त को आयोजित की गई । इक्फ़ाई बिज़नेस स्कूल 1995 से स्थापित है, जिसके 9 कैंपस भारत के विभिन शहरों हैदराबाद, मुंबई ,गुरुग्राम , बैंगलौर ,पुणे,कोलकता ,अहमदाबाद ,देहरादून और जयपुर में है। यहाँ से अभी तक 75000 से भी ज़्यादा विद्यार्थियों ने अपनी प्रबन्धन की पढा़ई की है जो इस वक़्त देश और विदेश के विभिन संस्थानों में कार्यरत हैं।
डॉ श्वेता जैन,डायरेक्टर & प्रोग्राम हेड, आई .बी .एस जयपुर ने “ टीचिंग थ्रू केस स्टडीज मेकिंग इफेक्टिव यूज़ ऑफ़ शार्ट एंड कॉम्पैक्ट केस स्टडीज” विषय पर फैकल्टी नॉलेज शेयररिंग मीट आयोजित की।
डॉ.श्वेता जैन ने आगरा के विभिन संस्थानों,कॉलेजों,विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को उपरोक्त विषय पर जानकारी दी। मि.प्रतीक अग्रवाल,सीनयर मैनेजर, आई.बी.एस बिज़नेस स्कूल ने वक्ता डॉ श्वेता जैन व आगरा के विभिन 12 संस्थानों/विश्वविद्यालय के आये 30 प्रतिभागी प्रोफेसर एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफीसर्स सदस्यों का स्वागत व परिचय दिया ।
डॉ.श्वेता जैन जो डॉक्ट्रेट की डिग्री से सम्मानित हैं,इन्हें 23 से भी अधिक वर्षों का शैक्षणिक एवं रिसर्च का अनुभव हैं और इन्होने
विभिन शीर्ष बिज़नेस कॉलेजो में रिसर्च एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम,ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर्स मीट को सफलतापूर्वक संपन्न
किया है।आई.बी.एस बिज़नेस स्कूल इनफार्मेशन ऑफिस आगरा ने डॉ.श्वेता जैन व सभी प्रतिभागी प्रोफेसरों का धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी