दिव्याना विज ने बढ़ाया आगरा का मान
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। इंडोनेशिया के बाली में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित बाली ओपन एयर शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की नन्हीं निशानेबाजों ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।
भारत की 9 सदस्यीय टीम का नेतृत्व रिम फायर एंड एयर राइफल्स बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया,जो कि वर्ल्ड रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग फेडरेशन से एफिलिएटेड है।
इस प्रतियोगिता में भारत की तीन बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में आगरा निवासी दिव्याना विज ने 666/750, पंजाब की सुखजीत कौर ने 673/750 और संजमजोत कौर ने 573/750 स्कोर बनाकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाए।
नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी,आगरा निवासी 'दिव्याना विज' सेंट पॉल स्कूल यूनिट-1 में कक्षा 7 की छात्रा हैं। उनके माता-पिता रजत विज और हिना विज स्वयं भी विश्वस्तरीय निशानेबाज हैं।
अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए रजत विज और हिना विज ने कहा कि दिव्याना ने न केवल हमारे परिवार बल्कि पूरे आगरा और भारत का गौरव बढ़ाया है। यह उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह विश्व पटल पर भारत का नाम और भी ऊंचा करेगी। उन्होंने बताया कि विगत छह माह से भारत की टीम आगरा स्थित एनसीसी ग्राउंड पर अभ्यास में जुटी हुई थी। ब्रिगेडियर एनएस चारग का अभ्यास सत्र में विशेष सहयोग रहा। साथ ही डेप्युटी कमांडर पीके मिश्रा और कर्नल संजय यादव ने रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया को स्थान उपलब्ध करा कर सहयोग दिया।
प्रतियोगिता में इंडोनेशिया के विभिन्न हिस्सों से 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जबकि भारत से तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आए कुल 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पहली बार भारत की टीम ने इस खेल में इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतकर नया इतिहास रचा।
संघ के पदाधिकारियों ने दिव्याना विज सहित सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भारतीय निशानेबाज विश्व स्तर पर और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।