हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
मथुरा। बापू की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 156 घंटे सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश,सहायक नगर आयुक्त कल्पना चौहान नैचर ग्रीन कंपनी के परियोजना प्रबंधक अभिलाष सांगवान व ऑपरेशन प्रभारी अभिषेक बाजपेई ने अपनी टीम के साथ वार्ड 28 व 10 औरंगाबाद में सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान आसपास के क्षेत्र को सफाई कर गंदगी से मुक्त किया गया। मुख्य रोड पर दोनों साइड सफाई की गई। कचरा मुक्त किया गया। टीम द्वारा लोगों को जागरुक करते हुए स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया। टीम के द्वारा निरंतर लोगों के बीच में जाकर गंदगी ना करने का आह्वान किया जा रहा है।
नेचर ग्रीन कंपनी के परियोजना प्रबंधक अभिलाष सांगवान ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि वे कचरा गाड़ी को कचरा दें और दो अलग अलग डब्बे में कचरा रखें गीला कूड़ा हरे डब्बे में और सूखा कूड़ा नीला रंग के डब्बे में रखें। सड़कें नालियों व पार्कौ में कचरा ना डालें। सिंगल उसे प्लास्टिक का प्रयोग ना करें नगर निगम का सहयोग करें।
नगर आयुक्त ने कहां के नगर वासी सफाई व्यवस्था में हमारा सहयोग करें। शहर आपका ही है। इससे एक दिन पूर्व बिरला मंदिर व चामुंडा देवी मंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया कर क्षेत्र को साफ किया गया।
रिपोर्ट - पं.उत्तम शर्मा