शारदा वर्ल्ड स्कूल में जेन अल्फा स्पीक्स : शारदा ओपन टॉक्स में गूँजी नन्ही आवाज़ें

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

शारदा वर्ल्ड स्कूल में हाल ही में “जेन अल्फा स्पीक्स : शारदा ओपन टॉक्स” नामक एक जीवंत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अनोखा मंच विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए तैयार करने हेतु बनाया गया था।

इस कार्यक्रम ने बच्चों को अपने विचार,दृष्टिकोण और भावनाएँ एक प्रोत्साहनपूर्ण श्रोताओं के समक्ष साझा करने का विशेष अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रमुख श्री सत्याकी बनर्जी तथा विद्यालय की सलाहकार डॉ.गरिमा यादव की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कैम्ब्रिज शिक्षार्थियों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

 इस अवसर पर कैम्ब्रिज सलाहकार डॉ. वसुधा नीलमणि का भावपूर्ण वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किया गया,जिसने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ा दिया।

विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ मौलिकता और संवेदनशीलता से परिपूर्ण थीं। प्रत्येक बच्चे ने न केवल अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाई बल्कि गंभीर और विविध विषयों पर प्रभावशाली विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे विज्ञापन अंतराल रखे गए,जिससे वातावरण और अधिक जीवंत तथा रोचक बना रहा।

सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह उनके शैक्षणिक सफर का एक यादगार पड़ाव रहा।

“जेन अल्फा स्पीक्स” ने सचमुच कैम्ब्रिज शिक्षार्थियों की जिज्ञासु,आत्मविश्वासी और करुणाशील भावना को उजागर किया तथा शारदा वर्ल्ड स्कूल में भविष्य में होने वाले ऐसे प्रेरणादायी आयोजनों की नींव रखी।

इस अवसर पर श्री प्रशांत गुप्ता जी (सीईओ शारदा ग्रुप) ने शुभकामानाएं प्रेषित की।