हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। नेक्स्ट जेन जीएसटी बचत उत्सव के तहत शुक्रवार को आगरा के हॉस्पिटल रोड से फव्वारा चौराहा तक आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रदेश मंत्री, विधायक एवं विधान परिषद सदस्य श्री विजय शिवहरे जी ने व्यापारिक समाज से संवाद किया।
व्यापारिक बंधुओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी का स्वागत करते हुए उत्साह पूर्वक कहा कि घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार।
विजय शिवहरे ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार सदैव “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति पर कार्य कर रही है। जीएसटी दरों में कटौती से छोटे-बड़े सभी व्यापारी लाभान्वित होंगे, उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ कम होगा और बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा।
सह संयोजक नीतेश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से व्यापार को नई दिशा और रफ्तार मिलेगी। रेडीमेड,जुते,दवाईयां, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उपभोक्ता
को विशेष लाभ होगा, जिससे ग्राहकों का विश्वास भी और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय न केवल व्यापारियों के हित में है बल्कि उपभोक्ताओं की समृद्धि और खुशहाली का भी आधार बनेगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, व्यापारियों का विश्वास बढ़ाएगा और जनता की खुशहाली सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर आगरा व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल,भाजपा नेता नितेश शिवहरे, सीए दीपिका मित्तल आदि उपस्थित रहे।