हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 17 सितम्बर,डीपीएस ताज सिटी,आगरा में एक निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. विपुल अरोरा (MDS) एवं उनकी जूनियर डॉ.स्वप्निल पांडेय एवं असिस्टैंट अभय त्यागी,फाइज द्वारा छात्रों एवं स्टाफ के दांतों की जाँच की गई तथा मौखिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने दांतों की स्वच्छता बनाए रखने के उपायों पर प्रकाश डाला और दैनिक जीवन में दंत-स्वास्थ्य को लेकर सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया।
कैंप में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
रिपोर्ट - असलम सलीमी