आर एस एस के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। लक्ष्मीनारायण मंदिर कैलाश पर हर वर्ष की तरह,इस बार भी 6 अक्टूबर को यहां श्री माताजी की महाआरती कर माता जी को महाप्रसाद अर्पित कर हजारों की संख्या में पधारे भक्तों को भंडारे की प्रसादी वितरण की गई।
प्रसादी श्रृद्धा पूर्वक माता के भक्तों ने ग्रहण की। मंदिर के महंत श्री निर्मल गिरी जी महाराज ने बताया कि यहां वर्ष में दो बार भंडारा आयोजन समिति द्वारा किया जाता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, तथा शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में खीर की महा प्रसादी का भोग माता जी को अर्पित कर महाआरती के पश्चात इस अमृतमयी खीर का वितरण किया गया।
आरएसएस के स्वयंसेवकों ने सोमवार की शाम को लक्ष्मीनारायण मंदिर मैदान में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया। संघ के अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ शरद पूर्णिमा के अवसर पर खास तौर से खीर बनाकर प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर खासतौर से यहां पर यह संदेश भी दिया गया कि दीपावली में चाइनीज सामग्रियों का इस्तेमाल रोकने के लिए जनजागरण अभियान चलाएं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हरीश जी क्षेत्र संपर्क प्रमुख ने बताया कि हिदू आदर्श परिवार कैसा होना चाहिए । देश तथा समाज के लिए स्वयंसेवक क्या कर सकता है । वर्तमान परिस्थिति में हमें देश के लिए क्या करना चाहिए । इन महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा भी हुई। चर्चा में अलग-अलग विषयों पर सभी स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी ने स्वयंसेवकों से कहा कि हम अपने दिनचर्या के सारे कार्य को करते हुए देश और समाज के लिए समय निकालें। संघ की शाखा में घंटे भर का समय दें। यहां से जो सीख मिलती है उसे समाज में पहुंचाएं । समाज की तरक्की कैसे हो हिदू समाज और उन्नति कैसे करें। इन बिंदुओं पर अमल करें।
कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन हुआ। तत्पश्चात हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर संघ के सह विभाग संचालक विजय गोयल जी, विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ जी, व्यवस्था प्रमुख प्रांत राजीव जी, पश्चिम महानगर कार्यवाह श्रीमान प्रदीप भदौरिया,सामाजिक समरसता प्रमुख महानगर डॉ रामगोपाल जी, प्रांत पर्यावरण प्रमुख शिवेन्द्र जी,सह बौद्धिक प्रमुख कैलाश भाग धर्मेंद्र जी, प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति जी समेत कैलाश नगर के सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
रिपोर्ट : रविन्द्र दुबे।