असलम सलीमी,दै.जागरण’से सेवा निवृत्त के बाद,देश के प्रख्यात डिजि.मीडिया न्यूज चैनल & न्यूज एजेंसी "हिन्दुस्तान वार्ता"(एच वी मीडिया ग्रुप) में,आज भी दे रहे हैं अपनी सेवाएं
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : पारस पर्ल्स अपार्टमेंट स्थित लीडर्स आगरा कार्यालय पर लीडर्स आगरा परिवार द्वारा अभिनंदन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी एवं प्र.समाज सेवी नंदकिशोर गोयल का हार्दिक सम्मान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगरा की बड़ी विभूति,जिनका सामाजिक कद हम लोगो की सेवाओं से काफी ऊँचा है,दैनिक जागरण के कई वर्षों तक प्रमुख फोटो जर्नलिस्ट रहे,चचे के नाम से विख्यात असलम सलीमी जी और क्षेत्र बजाजा और हेल्प आगरा,सत्यमेव जयते के मीडिया प्रमुख,सर्वत्र उपलब्ध नंदकिशोर गोयल जी भाईसाहब,हमारे भाग्य के उदय,आज लीडर्स आगरा के कार्यालय पधारे हैं। लीडर्स आगरा परिवार दोनों का अभिनंदन पटका आदि पहनाकर आनंदित और आत्म विभोर हो गया है।
उन्होंने आगे बताया कि फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी ने जहाँ एक ओर अपने कैमरे से बारीकी नज़र रखते हुए अपने समाचार पत्र को एक्सक्लुसिव फोटो देकर अखबार को लोकप्रियता दिलाई,उनकी कई दशकों की सेवा ने शहर के लोगो का दिल जीता है,आज भी लोग उनको बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। लीडर्स आगरा परिवार उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करता है। वे अनेक मीडियाकर्मी और सामाजिक,राजनैतिक कार्यकर्ताओ के प्रेरणा सोत्र हैं।
जॉन मिल्टन स्कूल की प्रिंसिपल स्वीटी चौहान ने उनकी कार्य शेली के संस्मरण सुनाये,कलेक्टरेट के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हरिकांत शर्मा ने असलम सलीमी को मीडिया जगत का पुरोधा बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में फोटो लेकर अख़बार कार्यालय में ब्लैक & वाइट फोटो निर्मित करना भी एक कौशल का काम था।
इस अवसर पर महामंत्री सुनील जैन,राहुल जैन, स्वीटी चौहान, हरिकांत शर्मा, आयुषी गुप्ता,रौबिन जैन और ओम प्रकाश मेडतवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।